वीडियो

ओवैसी की पार्टी AIMIM का समर्थन करते पीएम मोदी का एडिटेड वीडियो वायरल, देखें फैक्ट चेक

By - BOOM FACT Check Team | 24 May 2024 6:46 PM IST

दावा: प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना में अपने प्रतिद्वंदी, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का समर्थन करते हुए उसे जिताने की बात कर रहे हैं.

फैक्ट: बूम ने अपने फैक्ट चेक के दौरान पाया कि वायरल वीडियो ऑल्टर्ड है. मूल वीडियो में वह AIMIM को नहीं भाजपा को वोट देने की बात कर रहे हैं.

कैसे पता की सच्चाई: वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तेलंगाना में की गई जनसभा का लाइव वीडियो मिला. इस मूल वीडियो में 3 मिनट 26 सेकंड के बाद पीएम मोदी को दक्खिनी में कहते सुना जा सकता है, "तेलंगाना कह रहा है कांग्रेस नक्को, बीआरएस नक्को, एमआईएम नक्को, बीजेपी को इच वोट देंगे, बीजेपी को जिताएंगे."

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के यूट्यूब चैनल पर भी यह लाइव वीडियो मौजूद है, जिसमें 12 मिनट 15 सेकंड के बाद यह हिस्सा सुना जा सकता है.

पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें.

Tags: