वीडियो

कर्नाटक में कांग्रेसियों के PM मोदी का पुतला जलाने का दावा गलत, देखें VIDEO

By - BOOM FACT Check Team | 16 May 2024 7:33 PM IST

दावा: कर्नाटक में पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के पुतले को जलाते हुए अपनी लुंगी में ही आग लगा ली.

फैक्ट: बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा झूठा है. असल में यह वीडियो जुलाई 2012 का है. तब केरल के महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला जलाते समय केरल छात्र संघ (KSU) के कार्यकर्ताओं के कपड़ों में आग लग गई थी.

कैसे पता की सच्चाई: वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 1 सितंबर 2012 का एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें इसे केरल का बताया गया था.

यहां से हिंट लेकर हमने केरल में हुई इस घटना के बारे में सर्च किया तो हमें मलयाली न्यूज आउटलेट 'एशिया नेट न्यूज' के यूट्यूब चैनल पर 5 जुलाई 2012 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट घटना का जिक्र करते हुए बताया गया कि केरल के पथानामथिट्टा में केएसयू कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला जलाने के क्रम में उनके कपड़ों में आग लग गई थी.

पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.

Tags: