वीडियो

एनर्जी का राज 'Sex' नहीं 'Eggs' बता रही थीं महुआ मोइत्रा, देखें फैक्ट चेक Video

By - BOOM FACT Check Team | 3 May 2024 6:16 PM IST

क्या है दावा: टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के वायरल वीडियो को लेकर दावा है कि उन्होंने अपनी एनर्जी का राज सेक्स बताया. 

फैक्ट क्या है: बूम ने पाया कि महुआ ने वीडियो में एग्स (अंडे) बोला था. बूम को महुआ मोइत्रा ने खुद बताया कि उनके वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

कैसे पता की सच्चाई: बूम को महुआ के इंटरव्यू का बिना बैकग्राउंड म्यूजिक वाला क्लियर वीडियो मिला. इसकी स्पीड धीमी करके सुनने पर महुआ 'एग्स' बोलती नजर आ रही हैं. महुआ मोइत्रा ने हमें बताया कि उन्होंने एग्स का जिक्र किया था. महुआ मोइत्रा का इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार तमल साहा ने खुद पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया कि महुआ ने एग्स का जिक्र किया था.

पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें

Tags: