Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • वीडियो में 'सेक्स' नहीं 'एग्स' बोल...
फैक्ट चेक

वीडियो में 'सेक्स' नहीं 'एग्स' बोल रही थीं महुआ मोइत्रा, पढ़ें फैक्ट चेक

बूम को टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने बताया कि उन्होंने एनर्जी के राज के सवाल का जवाब एग्स (अंडे) बताया था जिसे गलत दावे से शेयर किया गया.

By - Shefali Srivastava |
Published -  20 April 2024 10:59 AM IST
  • Listen to this Article
    वीडियो में सेक्स नहीं एग्स बोल रही थीं महुआ मोइत्रा, पढ़ें फैक्ट चेक

    तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा का एक क्रॉप्ड वीडियो वायरल है. दावा है कि वह वीडियो में अपनी एनर्जी का राज 'सेक्स' बता रही हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि महुआ का वीडियो गलत दावे से वायरल है. महुआ का इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार तमल साहा ने स्पष्ट किया कि महुआ ने वीडियो में एग्स (अंडे) बोला था.

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महुआ से पूछा जाता है कि what is the secret of your energy? (आपकी एनर्जी का राज क्या है?) इस पर महुआ के दिए जवाब के साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने 'सेक्स' बोला.

    एक एक्स यूजर @sdtiwari ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'रिपोर्टर - आपकी ऊर्जा का स्रोत क्या है? महुआ मोइत्रा - 'सेक्स' हद दर्जे की बेशर्मी है भाई.

    रिपोर्टर - आपकी ऊर्जा का स्रोत क्या है?
    महुआ मोइत्रा - 'सेक्स'
    हद दर्जे की बेशर्मी है भाई#MahuaMoitra pic.twitter.com/P67g2RFQyM

    — शेषधर शांडिल्य मोदी-परिवार का सदस्य (@sdtiwari) April 18, 2024

    आर्काइव लिंक देखें

    इसी तरह फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'TMC की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा से पूछा गया कि आपको इतनी शक्ति कहां से मिलती है, तो उन्होंने जवाब दिया "सेक्स", मतलब जज्बात ही बदल दिए.'



    आर्काइव लिंक देखें

    फैक्ट चेक

    बूम को महुआ मोइत्रा ने बताया कि उन्हें लेकर किया जा रहा दावा गलत है. वह अपने इंटरव्यू में सेक्स नहीं बल्कि एग्स (अंडों) का जिक्र कर रही थीं. हमने वीडियो को स्लो स्पीड के साथ सुना जिसमें साफ सुनाई दे रहा है कि महुआ 'एग्स' बोल रही थीं.

    वायरल हो रहे वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें राइट कॉर्नर पर News the Truth का वाटरमार्क लगा दिखाई दिया. यह पश्चिम बंगाल आधारित एक यूट्यूब चैनल है.


    यहां से हिंट लेते हुए हमने यूट्यूब पर पूरा वीडियो सर्च किया. 13 अप्रैल को अपलोड किए गए वीडियो का शीर्षक है- "I am Unapologetic": TMC Mahua Moitra in Conversation with Tamal Saha "



    वीडियो में 2.30 मिनट पर सुना जा सकता है जब तमल महुआ की प्रचार गाड़ी के दरवाजे पर खड़े होकर कहते हैं, "लोग मुझसे पूछते हैं कि आप खुद को फिट रखने की कोशिश क्यों करते हैं, मैं बोलता हूं क्योंकि कहीं हमको ऐसा भी करना पड़ता है." (वह खुद के गाड़ी के दरवाजे पर खड़े होने की तरफ इशारा करते हैं.) (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

    इसके बाद तमल, महुआ से पूछते हैं, "आपकी ऊर्जा का क्या राज है," इस पर महुआ अपना जवाब देती हैं. इंटरव्यू के 2.30 से 2.39 वाले हिस्से को वायरल किया जा रहा है.

    महुआ मोइत्रा का इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार तमल साहा ने खुद पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया कि महुआ ने एग्स का जिक्र किया था.

    तमल साहा ने अपने एक्स हैंडल से महुआ के क्रॉप्ड वीडियो क्लिप पर स्पष्टिकरण देते हुए लिखा, "मैं स्पष्ट कर दूं, क्योंकि यह मेरा इंटरव्यू है. मैंने महुआ से पूछा: सुबह-सुबह आपकी एनर्जी का सोर्स क्या है? महुआ ने जवाब दिया: एग्स (अंडा). यह हास्यास्पद है कि कैसे इसे इस तरह बिगाड़ा गया है कि यह सेक्स जैसा साउंड करे. ऑडियो से जानबूझकर छेड़खानी की गई."

    Let me clarify, since this is my interview.

    I asked @MahuaMoitra : What’s your source of energy in the morning.

    Mahua Moitra replied : EGGS …(anda, dim)

    This is ridiculous how the bhakt mandali has distorted it to make it sound like s*x. The audio is being tampered…

    — Tamal Saha (@Tamal0401) April 18, 2024

    आर्काइव लिंक देखें

    और अधिक स्पष्टिकरण के लिए बूम ने कृष्णानगर से लोकसभा प्रत्याशी महुआ मोइत्रा से संपर्क किया. महुआ ने टेक्स्ट में रिप्लाई करते हुए लिखा, "उन्होंने (सोशल मीडिया यूजर्स) eggs के 'eg' की आवाज धीमी कर दी है जबकि 'gs' का पिच हाई कर दिया है."

    महुआ ने बिना बैकग्राउंड म्यूजिक वाला वीडियो का स्पष्ट वर्जन भी शेयर किया. वीडियो को स्लो मोशन में सुनने पर महुआ का जवाब स्पष्ट रूप से सुनाई दे रहा है कि वह एग्स बोल रही हैं.


    Tags

    Mahua MoitraLoksabha election 2024West BengalTMC
    Read Full Article
    Claim :   एक इंटरव्यू में महुआ मोइत्रा ने अपनी एनर्जी का राज 'सेक्स' बताया.
    Claimed By :  X handles and facebook posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!