वीडियो

पीएम मोदी की आलोचना कर रहे रणवीर सिंह का वीडियो Deepfake है

By - BOOM FACT Check Team | 3 May 2024 2:41 PM IST

क्या है दावा?: बॉलीवुड एक्टर एक वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर कांग्रेस के लिए वोट अपील कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि भारत अन्यायकाल की ओर बढ़ रहा है, इसलिए सोचो और वोट दो.

फैक्ट क्या है: बूम की जांच में पाया गया कि रणवीर सिंह का वीडियो डीपफेक है और इसे वॉइस क्लोनिंग से तैयार किया गया है. असली वीडियो में रणवीर सिंह वाराणसी में अपना अनुभव साझा कर रहे हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई: बूम ने डीपफेक एनालिसिस टूल 'इतिसार' के जरिए वायरल वीडियो की जांच की. इसके नतीजों में बताया गया कि वीडियो मे AI क्लोनिंग के जरिए अलग से आवाज जोड़ी गई है. इतना ही नहीं बूम को न्यूज एजेंसी एएनआई पर रणवीर सिंह के इंटरव्यू का ब्रीफ वर्जन भी मिला. 

  

 पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें

Tags: