Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • पीएम मोदी की आलोचना कर कांग्रेस के...
फैक्ट चेक

पीएम मोदी की आलोचना कर कांग्रेस के लिए वोट अपील वाला रणवीर सिंह का वीडियो डीपफेक है

बूम ने जांच में पाया कि रणवीर सिंह का वीडियो वॉइस क्लोनिंग के जरिए तैयार किया गया है. असल वीडियो में वह वाराणसी में अपना अनुभव बांट रहे हैं.

By - Shefali Srivastava |
Published -  18 April 2024 8:24 AM
  • Listen to this Article
    पीएम मोदी की आलोचना कर कांग्रेस के लिए वोट अपील वाला रणवीर सिंह का वीडियो डीपफेक है

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान (19 अप्रैल) से पहले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का कांग्रेस के लिए वोट अपील वाला वीडियो वायरल है. इसमें रणवीर सिंह कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं कि भारत अन्यायकाल की ओर बढ़ रहा है, इसलिए सोचो और वोट दो. बूम की जांच में पाया गया कि रणवीर सिंह का वीडियो डीपफेक है और इसे वॉइस क्लोनिंग से बनाया गया है. असली वीडियो में रणवीर सिंह वाराणसी में अपना अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोगों को अपनी विरासत से जोड़ने का उद्देश्य बता रहे हैं.

    वायरल वीडियो में रणवीर सिंह कहते नजर आ रहे हैं, "मोदी जी का उद्देश्य यही था कि वो सेलिब्रेट करें हमारी दुखी हुई जीवन और डर को, हमारी बेरोजगारी को, हमारी महंगाई को. क्योंकि भारतवर्ष अब अन्यायकाल की तरफ ऐसे बढ़ रहे हैं. इतनी स्पीड से बढ़ रहे हैं पर हमें हमारी विकास, हमारी न्याय को मांगना नहीं भूलना चाहिए. इसलिए सोचो और वोट दो." इसके बाद कांग्रेस के कैंपेनिंग की टैगलाइन जोड़ी गई है, 'जिन्हें देश की फिक्र है वह न्याय के लिए वोट देगा. वोट फॉर न्याय, वोट फॉर कांग्रेस.'

    कांग्रेस प्रवक्ता सुजाता पॉल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'Vote for न्याय, Vote for Congress.'


    Vote for न्याय
    Vote for Congress pic.twitter.com/KmwGDcMImt

    — Sujata Paul - India First (Sujata Paul Maliah) (@SujataIndia1st) April 17, 2024

    आर्काइव लिंक देखें

    फेसबुक पर भी इसी कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया जा रहा है.



    आर्काइव लिंक देखें

    फैक्ट चेक

    बूम ने बताया कि वायरल वीडियो डीपफेक है और इसे रणवीर सिंह के एआई वॉइस क्लोन से तैयार किया गया है. वीडियो में लिप्स मूवमेंट और आवाज का तालमेल नहीं है. इसके अलावा वॉइस ओवर भी अनियमित मालूम होता है.

    गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस कृति सेनन एक फैशन शो के लिए 14 अप्रैल को वाराणसी पहुंचे थे. हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम लेकर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो एक्स पर 14 अप्रैल 2024 को एएनआई को दिए गए रणवीर सिंह के इंटरव्यू का एक ब्रीफ वर्जन मिला. दो मिनट 33 सेकंड लंबे इस वीडियो में रणवीर सिंह वाराणसी आकर अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं.

    हमें यह भी पता चला कि मूल इंटरव्यू में 1:18 से 1:54 मिनट तक के हिस्से का कुछ भाग लेकर उसमें वॉइस क्लोनिंग कर अलग से आवाज जोड़ी गई है.

    रणवीर वीडियो में बोलते हैं, "आज ऐसा अनुभव हुआ कि शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं. जीवनभर हम महादेव के भक्त रहे हैं. पहली बार काशी दर्शन करने आए हैं. मैं चाहूंगा कि अगली दफा मैं अपनी माता जी को भी लेकर आऊं और पत्नी को लेकर आऊं. महादेव की नगरी में जब महादेव के भक्त आते हैं तो आप सोच ही सकते हैं कि क्या अनुभव रहा होगा. जब हम काशी मंदिर गए थे, वहां जब मंत्र पढ़े जा रहे थे, उसे सुनकर अलग ही वाइब, अलग ही पावर आ जाता है और सभी उस एनर्जी में थे. सबकी आंखें चमक रही थीं, उनके हाथ ऊपर थे. और सब हर हर महादेव बोल रहे थे."

    #WATCH | Uttar Pradesh: Actor Ranveer Singh says, "I cannot express in words the experience that I have had today. Life long I have been a devotee of lord Shiva and I have come here for the first time..." pic.twitter.com/4s2j7R0x7F

    — ANI (@ANI) April 14, 2024

    आर्काइव लिंक

    रणवीर आगे बोलते हैं, "यह देखकर मुझे लगा कि मोदी जी का पर्पस यही था कि वो सेलिब्रेट करे अपने रिच कल्चरल हेरिटेज को. हमारे इतिहास को क्योंकि हम भारतवासी मॉर्डनिटी की तरफ ऐसे बढ़ रहे हैं, इतनी स्पीड से बढ़ रहे हैं लेकिन हमें हमारी रूट्स (जड़ों को), हमारी हेरिटेज ये कभी नहीं भूलना चाहिए, विकास भी विरासत भी. यह जगह इतिहास से भी पुरानी है. परंपरा से भी पुरानी है, ये सब देखकर अच्छा लग रहा है. यहां पास्ट और फ्यूचर का मिक्सचर है."

    वीडियो में रणवीर सिंह के बाइट के इसी हिस्से को एआई वॉइस क्लोन कर अलग से जोड़ा गया है.

    और अधिक पुष्टि के लिए हमने वायरल वीडियो की जोधपुर द्वारा तैयार किए गए डीपफेक एनालिसिस टूल 'इतिसार' के जरिए पड़ताल की. इसके नतीजों में बताया गया कि वीडियो मे एआई क्लोनिंग के जरिए अलग से आवाज जोड़ी गई है.

    अभिनेता रणवीर सिंह और कृति सेनन के साथ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे. दरअसल नमो घाट पर 15 अप्रैल को बनारसी हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए फैशन शो का आयोजन हुआ था. इसमें दोनों एक्टर्स ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन पर रैंप वॉक किया था.

    View this post on Instagram

    A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)


    आर्काइव लिंक

    इससे पहले मोदी पर निशाना साधने वाले अभिनेता आमिर खान का एक एआई वॉयस क्लोन वीडियो सामने आया था. इसे कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने साझा किया गया था. बूम ने इसका भी फैक्ट चेक किया था.

    Tags

    Loksabha election 2024Congress newsRanveer SinghVaranasiNarendra Modi
    Read Full Article
    Claim :   रणवीर सिंह वाराणसी में पीएम मोदी की आलोचना कर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं.
    Claimed By :  Congress Spokesperson Sujata Paul @SujataIndia1st
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!