दावा: महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने वीडियो कॉल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाई.
सच: शंकराचार्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाने का यह वीडियो एक इंटरव्यू का हिस्सा है. इसमें फोन कॉल पर सामने योगी आदित्यनाथ नहीं थे.
कैसे पता लगाई सच्चाई: यूट्यूब वीडियो के कमेंट सेक्शन को स्कैन करने पर हमने पाया कि कई यूजर्स ने वायरल वीडियो वाले बयान को एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू का हिस्सा बताया. संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें जमावट नाम के गुजराती यूट्यूब चैनल पर शंकराचार्य का इंटरव्यू मिला. पूरा इंटरव्यू सुनने पर हमने पाया कि एंकर के सवाल पूछने वाले हिस्से को वायरल वीडियो से काट दिया गया है.
शंकराचार्य का इंटरव्यू लेने वाली पत्रकार देवांशी जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए गुजराती भाषा में लिखा कि उनके इंटरव्यू की रिकॉर्डिंग के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसे रिकॉर्ड कर फर्जी खबर फैलाई है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें