दावा: सोशल मीडिया पर एक न्यूजपेपर की कटिंग वायरल है. इसमें लोकसभा चुनाव 2024 में चार प्रत्याशियों- नवनीत राणा, अजय मिश्रा टेनी, माधवी लता और कन्हैया कुमार को समान वोटों (19731) के अंतर से हारा हुआ बताया गया है. यूजर्स इसे ईवीएम में गड़बड़ी बताकर शेयर कर रहे हैं.
फैक्ट: बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. बूम ने इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर पाया कि चारों प्रत्याशियों का वोट मार्जिन अलग-अलग है. 5 जून 2024 को प्रकाशित राजस्थान पत्रिका अखबार के इंदौर संस्करण की खबर में तथ्यात्मक त्रुटि थी.
कैसे पता की सच्चाई: बूम ने इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर अलग-अलग प्रत्याशियों की हार-जीत के आंकड़े देखे. हमने पाया कि वायरल पेपर कटिंग में स्मृति इरानी, मेनका गांधी और नवनीत राणा के आंकड़ों को सही दिखाया गया था, जबकि अजय टेनी, माधवी लता और कन्हैया कुमार के आंकड़ों में गलती थी.
इसके बाद हमने वायरल पेपर कटिंग की मूल कॉपी की खोज की तो पाया कि वायरल कटिंग राजस्थान पत्रिका के इंदौर संस्करण की है. हमें अखबार के ई-पेपर की कॉपी में 5 जून 2024 को प्रकाशित यह खबर मिली. हमने पाया कि राजस्थान पत्रिका के इंदौर संस्करण की खबर में यह तथ्यात्मक त्रुटि हुई थी. हालांकि बाकी सभी संस्करण में सही आंकड़े पेश किए गए हैं.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.