चुनाव में कन्हैया, माधवी लता और टेनी के समान वोट के अंतर से हारने का दावा गलत है
बूम ने इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर पाया कि चारों प्रत्याशी (नवनीत राणा, अजय मिश्रा टेनी, माधवी लता और कन्हैया कुमार) अलग-अलग मतों के अंतर से हारे हैं.
सोशल मीडिया पर एक न्यूजपेपर की कटिंग वायरल है. इसमें लोकसभा चुनाव 2024 में चार प्रत्याशियों- नवनीत राणा, अजय मिश्रा टेनी, माधवी लता और कन्हैया कुमार को समान वोटों (19731) के अंतर से हारा हुआ बताया गया है. यूजर्स इसे ईवीएम में गड़बड़ी बताकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. बूम ने इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर पाया कि चारों प्रत्याशियों का वोट मार्जिन अलग-अलग है. 5 जून 2024 को प्रकाशित राजस्थान पत्रिका अखबार के इंदौर संस्करण की खबर में तथ्यात्मक त्रुटि थी.
गौरतलब है 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी हुए थे.
वायरल पेपर कटिंग में 'बड़े चेहरे हारे' कॉलम में अमेठी से स्मृति ईरानी को 1,67,196 वोटों के अंतर से व सुल्तानपुर से मेनका गांधी को 43174 वोटों के अंतर से हारा हुआ दिखाया है. इसके अलावा अमरावती से नवनीत राणा, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, हैदराबाद से माधवी लता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार की हार में वोटों का मार्जिन 19731 बताया गया.
एक एक्स यूजर ने पेपर कटिंग को शेयर करते हुए लिखा, 'कौन कहता है इस बार ईवीएम में गड़बड़ी नही हुई. हमारे लोगों को अखबार ध्यान से पढ़ना चाहिए इसमें चार उम्मीदवार एक समान संख्या के वोटों से जीते हैं और हारे हैं. 19731 का आंकड़ा क्या कहता है. ईवीएम में झोल है मगर अब कोई कुछ नही बोलेगा क्योंकि सबके झोली मे भर भर के सीट आया है.'
फैक्ट चेक
बूम ने दावे के फैक्ट चेक के लिए इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर अलग-अलग प्रत्याशियों की हार-जीत के आंकड़े देखे.
हमने पाया कि वायरल पेपर कटिंग में स्मृति इरानी, मेनका गांधी और नवनीत राणा के आंकड़ों को सही दिखाया गया था, जबकि अजय टेनी, माधवी लता और कन्हैया कुमार के आंकड़ों में गलती थी.
स्मृति ईरानी -
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, यूपी की अमेठी सीट से बीजेपी की स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल से 167196 के वोटों के अंतर से हारीं.
मेनका गांधी -
यूपी की सुल्तानपुर सीट से बीजेपी की मेनका गांधी समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद से 43174 के वोटों के अंतर से हारीं.
नवनीत राणा -
महाराष्ट्र की अमरावती सीट से बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा को कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत बसवंत वानखड़े ने 19731 वोटों के अंतर से हराया.
अजय मिश्रा टेनी -
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बीजेपी प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी को समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा मधुर ने 34329 वोटों के अंतर से हराया.
माधवी लता -
तेलंगाना की हैदराबाद सीट से बीजेपी की माधवी लता एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवेसी से 338087 के वोटों के अंतर से हारीं.
कन्हैया कुमार -
उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार से 1,38,778 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
इसके बाद हमने वायरल पेपर कटिंग की मूल कॉपी की खोज की. हमने पाया कि वायरल कटिंग राजस्थान पत्रिका के इंदौर संस्करण की है. इसके बाद हमें अखबार के ई-पेपर की कॉपी में 5 जून 2024 को प्रकाशित यह खबर मिली. बूम ने पाया कि राजस्थान पत्रिका के इंदौर संस्करण की खबर में तथ्यात्मक त्रुटि हुई थी. हालांकि बाकी सभी संस्करण में सही आंकड़े पेश किए गए है.
इस बारे में हमने राजस्थान पत्रिका से भी संपर्क किया. जवाब मिलने पर खबर अपडेट की जाएगी.