दावा: एक ग्राफिक के साथ दावा है कि दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ गया.
सच: वायरल दावा फर्जी है. जिस ग्राफिक के हवाले से यह दावा किया जा रहा है वह दिल्ली मेट्रो के किराए में साल 2017 में हुई बढ़ोत्तरी को दर्शाता है.
कैसे पता लगाई सच्चाई: हमने सबसे पहले दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने से संबंधित खबरों की तलाश की पर हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिनमें हाल में बढ़े किराए को लेकर बताया गया हो. हमने वायरल ग्राफिक को रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि इसे नवभारत टाइम्स की 2017 की एक रिपोर्ट से लिया गया है और इसमें दिए गए आंकड़े 2017 में दिल्ली मेट्रो के किराए में हुए इजाफे को दर्शाते हैं. हमने यह भी पाया कि किराए में 2017 के बाद अबतक कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी एक्स पर इस वायरल दावे का खंडन हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो के किराए में कोई संशोधन नहीं किया गया है. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.