दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद नहीं बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया, वायरल दावा फेक है
दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन ने एक्स पर किराया बढ़ने से संबंधित अफवाहों का खंडन किया है.



दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद मेट्रो का किराया बढ़ने की अफवाह सोशल मीडिया पर पड़े पैमाने पर वायरल हो रही है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा फर्जी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी वायरल दावे का खंडन किया है.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल की. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही बीजेपी 27 सालों बाद दिल्ली में अपनी सरकार बनाने जा रही है. हालांकि बीजेपी की तरफ से दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा अबतक नहीं हुई है.
इसी बीच बीजेपी की सरकार आने के बाद दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने का दावा चर्चा में है. एक्स पर एक यूजर ने एक ग्राफिक को शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली में बिपता शुरू हो गई है मेट्रो का किराया बढ़ा दिया बीजेपी ने. नई दिल्ली सरकार का नया तोहफा.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
एक अन्य दावे में कहा गया कि मेट्रो का जो किराया पहले 60 रुपये था वह बढ़कर 90 रुपये हो गया और महिलाओं की फ्री बस सर्विस भी बंद कर दी गई.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वायरल दावा फर्जी है
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने से संबंधित खबरों की तलाश की. हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि फिलहाल दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया गया है या महिलाओं की फ्री बस सर्विस बंद कर दी गई है.
दावे के साथ शेयर किए गए ग्राफिक को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें साल 2017 की नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली, इसमें 2017 में बढ़ाए गए किराए से संबंधित जानकारी दी गई थी.
हमने पाया कि 2017 में ही आखिरी बार दिल्ली मेट्रो का अधिकतम किराया बढ़ा था. 2017 में हुई इस बढ़ोत्तरी के हवाले से ही फिलहाल अफवाह फैलाई जा रही है. इस रिपोर्ट में वायरल ग्राफिक और वह आंकड़े देखे जा सकते हैं. तब 2 से 5 किलोमीटर तक का किराया 5 रुपये और पांच से ज्यादा किलोमीटर तक की दूरी का किराया 10 रुपये बढ़ाया गया था .
2017 की नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट
हमने यह भी पाया कि फिलहाल दिल्ली में नहीं बल्कि बेंगलुरु मेट्रो के किराए में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने 9 फरवरी 2025 से संशोधित किराया लागू होने की घोषणा की थी.
आगे इससे संबंधित जानकारी के लिए हम दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी पहुंचे. वहां भी किराया बढ़ाए जाने से संबंधित कोई जानकारी नहीं थी. इस वेबसाइट पर मौजूद किराए का ब्यौरा देखने पर हमने पाया कि 2017 के बाद इसमें कोई इजाफा नहीं हुआ है.
DMRC ने भी किया वायरल वायरल दावे का खंडन
दिल्ली मेट्रो ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि दिल्ली मेट्रो के किराए में कोई संशोधन नहीं किया गया है. दिल्ली मेट्रो के किराए को केवल सरकार द्वारा नामित फेयर फिक्सेशन कमेटी द्वारा ही संशोधित किया जा सकता है. फिलहाल सरकार द्वारा ऐसी किसी निर्धारण समिति के गठन का कोई प्रस्ताव सामने नहीं आया है.
हमने महिलाओं की फ्री बस सेवा से संबंधित दावे के लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला. वहां इससे संबंधित कोई सूचना मौजूद नहीं थी. हमने पाया कि साल 2019 में शुरू की गई यह सेवा अभी भी जारी है. जानकारी के लिए हमने डीटीसी मुख्यालय में भी संपर्क किया. हमारे साथ हुई बातचीत में उन्होंने इस तरह की किसी भी खबर से इनकार किया.