वीडियो

VIDEO: संविधान पर अरविंद केजरीवाल का अधूरा बयान गलत दावे से वायरल

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि ओरिजनल वीडियो में केजरीवाल कांग्रेस के संविधान पर निशाना साध रहे थे.

By -  Shefali Srivastava |

18 Jan 2025 4:17 PM IST

दावा: अरविंद केजरीवाल अपने भाषण में कह रहे हैं कि जिसने संविधान लिखा होगा, उसने दारू पीकर ही लिखा होगा.

सच: बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में अरविंद केजरीवाल कांग्रेस पार्टी के संविधान की बात कर रहे थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई: बूम को वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन मे पूरा वीडियो मिला जिसे आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल पर 3 दिसंबर 2012 को अपलोड किया गया था. अपने संबोधन में केजरीवाल कहते हैं, "... बाकी पार्टियों का संविधान झूठा है. वह मानते ही नहीं अपना संविधान."

फिर वह आगे कहते हैं, "जैसे कांग्रेस का संविधान कहता है कि हर कांग्रेसी चरखा कातेगा, कोई कातता है चरखा? किसी को देखा है? इस दौरान मैंने सारी पार्टियों के संविधान पढ़े हैं. कांग्रेस का संविधान कहता है कोई कांग्रेसी शराब नहीं पिएगा. अभी हम लोग बैठे थे तो कोई कह रहा था कि जिसने संविधान लिखा होगा उसने भी दारू पीकर ही संविधान लिखा होगा..."

पूरा फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें

Tags: