वीडियो

मराठी आर्टिस्ट और कंटेट क्रिएटर के वीडियो रेखा गुप्ता के दावे से वायरल

बूम ने पाया कि एक वीडियो में डांस करती महिला संगीता मिश्रा हैं और दूसरे वीडियो में तलवारबाजी करती महिला आर्टिस्ट-एक्टर पायल जाधव हैं.

By -  Jagriti Trisha |

3 March 2025 5:25 PM IST

दावा: दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दावे से दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में वह बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही हैं वहीं दूसरे वीडियो में वह तलवारबाजी करती नजर आ रही हैं.

सच: बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि इन दोनों वीडियो में दिख रही महिलाएं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के नहीं हैं. एक वीडियो में संगीता मिश्रा नाम की क्रिएटर हैं तो दूसरे वीडियो में तलवारबाजी कर रही महिला पायल जाधव हैं.

कैसे पता की सच्चाई: पहले वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें संगीता मिश्रा के इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो मिला. उनके अकाउंट को स्कैन करने पर हमने पाया कि वीडियो में दिख रही महिला वहीं हैं. उनका चेहरा भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मेल नहीं खाता.

वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन से हमें दूसरे वीडियो का हिंट मिला, जहां एक यूजर ने तलवारबजी करती महिला का नाम एक्टर-आर्टिस्ट पायल जाधव बताया था. पायल ने अपने इंस्टाग्राम पर मराठा शासक छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस वीडियो को पोस्ट किया था. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें. 

Tags: