दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि दोनों वायरल वीडियो में दिख रही महिलाएं रेखा गुप्ता नहीं हैं. पहले वीडियो में डांस करती महिला संगीता मिश्रा हैं. वहीं दूसरे वीडियो में आर्टिस्ट-एक्टर पायल जाधव हैं.



दिल्ली विधानसभा के नतीजे के 12 दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई असंबंधित वीडियो वायरल हो रहे हैं. बूम ने ऐसे ही दो वीडियो का फैक्ट चेक किया.
पहले वीडियो में एक किसी फंक्शन में महिला बॉलीवुड गाने 'लैला मैं लैला' पर डांस करती नजर आ रही है. यूजर्स इसके साथ दावा कर रहे हैं कि डांस करती हुई महिला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं.
इसी तरह एक दूसरे वीडियो में एक महिला तलवारबाजी कर रही है, यूजर्स इसे रेखा गुप्ता का पुराना वीडियो बता रहे हैं.
बूम ने एक-एक कर दोनों वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा गलत है. डांस करती हुई महिला संगीता मिश्रा नाम की क्रिएटर हैं और दूसरा वीडियो मराठी आर्टिस्ट-एक्टर पायल जाधव का है.
एक्स पर डांस करती हुई महिला का वीडियो शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ताराचंद ने तंज कसा और लिखा, 'ये संघी भी न ढूंढ ढूंढ के लाते है चीप मिनिस्टर दिल्ली.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर तलवारबाजी करती एक्टर के वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'ये है RSS की कार्यकर्ता रेखा गुप्ता का पुराना वीडियो. श्रीमति रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली की रानी लक्ष्मीबाई.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
1. बॉलीवुड गाने पर डांस करती महिला का वीडियो
इस वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें dipesh5923 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर 17 फरवरी को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला. इसे संगीता मिश्रा नाम के एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर के साथ कोलैबोरेशन में शेयर किया गया था.
संगीता मिश्रा के इंस्टाग्राम हैंडल को स्कैन करने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो में डांस कर रही महिला संगीता ही हैं. संगीता के इंस्टाग्राम के अलावा उनके यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो मौजूद है.
संगीता के इंस्टाग्राम से मिली जानकारी के अनुसार वह एक डांसर हैं. उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर डांस के और भी कई वीडियो मौजूद हैं.
2. तलवारबाजी करती महिला का वीडियो
एक्स पर इस वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने रेखा गुप्ता वाले दावे का खंडन करते हुए तलवारबाजी करती महिला का नाम पायल जाधव बताया. यहां पायल जाधव द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो भी मौजूद था. महाराष्ट्र की रहने वाली पायल एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं. इसके अलावा उन्होंने कई मराठी फिल्मों और टीवी शो में भी अभिनय किया है.
आर्टिस्ट-एक्टर पायल जाधव ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को 19 फरवरी को शेयर किया था. इस वीडियो के जरिए पायल ने मराठा शासक छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. पोस्ट में उन्होंने अपने मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण का श्रेय सब्यसाची गुरुकुलम को दिया था.
आगे हमें महाराष्ट्र के कोल्हापुर बेस्ड इस सब्यसाची गुरुकुलम से जुड़े लखन जाधव के फेसबुक पेज पर इससे संबंधित एक पोस्ट मिला. यहां उन्होंने पायल जाधव को रेखा गुप्ता बताए जाने वाले दावों को खारिज किया था.
लखन जाधव ने मराठी में लिखा, "सभी से निवेदन है कि नीचे दिया गया वीडियो मराठी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री पायल जाधव का है.... वीडियो को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का पुराना वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है, जबकि यह उनका वीडियो नहीं है."
उन्होंने आगे लिखा, "छत्रपति श्री शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर उन्होंने अपने शिवकालीन मार्शल आर्ट के माध्यम से शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इस मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण अपने सब्यसाची गुरुकुलम में लिया है." (मराठी से हिंदी अनुवाद)
इससे स्पष्ट है अलग-अलग शख्सियत के वीडियो को दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बताकर शेयर किया जा रहा है. नीचे वायरल वीडियो में दिख महिलाओं की तुलना रेखा गुप्ता की तस्वीर से की गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है इनके चेहरे एक दूसरे से मेल नहीं खाते.