वीडियो

बीजेपी के अन्नामलाई को एक बूथ पर सिर्फ 1 वोट मिलने का दावा झूठा है, देखें VIDEO

By - Rohit Kumar | 7 Jun 2024 5:31 PM IST

दावा: तमिलनाडु की कोयंबटूर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती वाले एक लिस्ट की तस्वीर वायरल है. इसको लेकर यूजर्स दावा रहे हैं कि तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई को किसी एक बूथ पर केवल एक वोट मिला है.

फैक्ट: बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है. मूल तस्वीर में के. अन्नामलाई को सीयू नंबर 'BCUAF23809' के माध्यम से उक्त बूथ पर मिले वोटों की संख्या 101 है.

कैसे पता की सच्चाई: बूम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर तमिल न्यूज आउटलेट Minnambalam पर प्रकाशित 4 जून 2024 की एक न्यूज रिपोर्ट मेें और तमिल न्यूज आउटलेट 'Sun News' के एक्स हैंडल पर इसकी मूल तस्वीर मिली. रिपोर्ट में बताया गया कि, "कोयंबटूर सीट के मतगणना केंद्र से पहले दौर की आधिकारिक मतगणना जारी कर दी गई है. पहले राउंड की समाप्ति पर डीएमके उम्मीदवार गणपति राजकुमार 5,127 वोट हासिल कर आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार अन्नामलाई 1,852 वोटों के साथ दूसरे और एआईएडीएमके उम्मीदवार सिंगाई रामचंद्रन 1,541 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं."

बूम ने वायरल तस्वीर और रिपोर्ट वाली मूल तस्वीर के बीच तुलना की तो पाया कि तस्वीर को एडिट किया गया है. 

पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.

Tags: