Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • बीजेपी के अन्नामलाई को एक बूथ पर...
      फैक्ट चेक

      बीजेपी के अन्नामलाई को एक बूथ पर सिर्फ 1 वोट मिलने के दावे से वायरल तस्वीर एडिटेड है

      बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है. मूल तस्वीर में यह संख्या 101 है.

      By - Rohit Kumar |
      Published -  5 Jun 2024 4:46 PM IST
    • Listen to this Article
      • बीजेपी के अन्नामलाई को एक बूथ पर सिर्फ 1 वोट मिलने के दावे से वायरल तस्वीर एडिटेड है
      • बीजेपी के अन्नामलाई को एक बूथ पर सिर्फ 1 वोट मिलने के दावे से वायरल तस्वीर एडिटेड है

      सोशल मीडिया पर तमिलनाडु की कोयंबटूर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती वाले एक लिस्ट की तस्वीर वायरल है. इसको लेकर यूजर्स दावा रहे हैं कि तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई को किसी एक बूथ पर केवल एक वोट मिला है.

      बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है. मूल तस्वीर में के. अन्नामलाई को सीयू नंबर 'BCUAF23809' के माध्यम से उक्त बूथ पर मिले वोटों की संख्या 101 है.

      वायरल लिस्ट में दी गई जानकारी तमिल भाषा में है और उस पर 'प्रथम मतगणना विवरण' के साथ दिनांक 4 जून 2024 लिखी है. लिस्ट में कोयंबटूर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम के साथ विभिन्न बूथ पर मिले उनके कुल मतों को दर्शाया गया है. लिस्ट में सीयू नंबर 'BCUAF23809' पर अन्नामलाई को 1, रामचंद्रन को 24 और गणपति राजकुमार तो 269 वोट मिले दिखाए गए.

      गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 4 जून को नतीजे जारी हुए. कोयंबटूर लोकसभा सीट पर बीजेपी से के. अन्नामलाई डीएमके से गणपति पी. राजकुमार और एआईएडीएमके से सिंगाई जी. रामचंद्रन चुनाव लड़ रहे थे. अन्नामलाई कर्नाटक कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे हैं. अपने पद से इस्तीफा देने के बाद 2020 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी.

      कांग्रेस के केरल प्रदेश सेवादल ने अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अन्नामलाई को तमिलनाडु के एक बूथ में 1 वोट मिला.'


      (आर्काइव पोस्ट)

      फेसबुक (आर्काइव पोस्ट) पर भी इसी दावे से यह पोस्ट वायरल है.


      यह भी पढ़ें -बीजेपी ने प्रशांत किशोर को प्रवक्ता नहीं बनाया, फर्जी लेटर पर देखें फैक्ट चेक VIDEO


      फैक्ट चेक

      बूम ने फैक्ट चेक के लिए वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें तमिल न्यूज आउटलेट Minnambalam पर प्रकाशित 4 जून 2024 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली.

      रिपोर्ट में बताया गया कि, "कोयंबटूर सीट के मतगणना केंद्र से पहले दौर की आधिकारिक मतगणना जारी कर दी गई है. पहले राउंड की समाप्ति पर डीएमके उम्मीदवार गणपति राजकुमार 5,127 वोट हासिल कर आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार अन्नामलाई 1,852 वोटों के साथ दूसरे और एआईएडीएमके उम्मीदवार सिंगाई रामचंद्रन 1,541 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं."

      पहले राउंड की मतगणना के इन्हीं आंकड़ों के साथ तमिल न्यूज आउटलेट 'Sun News' के एक्स हैंडल से भी एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "कोयंबटूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र - पहले दौर की गिनती में डीएमके उम्मीदवार गणपति राजकुमार आगे हैं". (तमिल से हिंदी अनुवादित)

      #JUSTIN | கோவை மக்களவை தொகுதி - முதல் சுற்று வாக்கு எண்ணிக்கை

      திமுக வேட்பாளர் கணபதி ராஜ்குமார் முன்னிலை

      LIVE: https://t.co/IYLB7vRh3F#SunNews | #ElectionResults2024 | #மக்கள்தீர்ப்பு2024 | #ElectionResultsWithSunNews pic.twitter.com/QuJ1Yr7ltc

      — Sun News (@sunnewstamil) June 4, 2024

      रिपोर्ट में शामिल की गई तस्वीरों में सीयू नंबर 'BCUAF23809' पर अन्नामलाई के लिए दिखाए गए वोटों की संख्या 101 है. स्पष्ट है कि इसे ही एडिट कर 1 बना दिया गया है.

      इसके अलावा हमने पाया कि वायरल तस्वीर में अन्नामलाई को पहले राउंड में मिले कुल वोट का मिलान भी सभी बूथ पर मिले वोटों के योग से नहीं हो रहा है. वायरल लिस्ट में दिए गए आंकड़ों का कुल योग 1752 हो रहा है जबकि लिस्ट में 1852 दिया है.

      तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या ने भी अपने एक्स अकाउंट से वायरल तस्वीर को फोटोशॉप्ड बताते हुए यह वास्तविक तस्वीर शेयर की है.

      Photoshop & #FakeNews is lifeline of Mini Nair.

      101 votes becomes 1 vote if you photoshop & remove 01.

      Get a life @minicnair Begum. https://t.co/xEOtWP15H9 pic.twitter.com/7nt53veMWW

      — Dr.SG Suryah (@SuryahSG) June 4, 2024

      नीचे वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर के बीच तुलना देखिए.



      यह भी पढ़ें -बीजेपी ने सिंगापुर की तस्वीर भारतीय मेट्रो के विकास के दावे से की शेयर


      Tags

      Loksabha election 2024BJPTamil NaduFact Check
      Read Full Article
      Claim :   तमिलनाडू में के. अन्नामलाई को एक बूथ में सिर्फ एक वोट मिला है.
      Claimed By :  Facebook and X Users
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      null
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!