वीडियो

VIDEO: वायनाड से प्रियंका की जीत पर गाय को गोली मारकर जश्न मनाने का दावा गलत

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि बैल के सिर पर गोली मारने का वीडियो वायनाड उपचुनाव से काफी पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

By -  Shefali Srivastava |

17 Jan 2025 3:31 PM IST

दावा: वायनाड में प्रियंका गांधी की जीत पर केरल कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम ने गाय के सिर पर गोली मारकर जश्न मनाया.

सच: बैल के सिर पर गोली मारने का वीडियो मई 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है और मणिपुर का बताया जा रहा है. यह वीडियो केरल से संबंधित नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई: गूगल पर कीवर्ड से सर्च करने पर फैक्ट चेकर्स को PETA इंडिया का मई 2024 का एक पोस्ट मिला. इसमें उन्होंने मणिपुर की साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क करने की बात कही थी.

PETA इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर मीत अशर ने बूम को बताया, "मणिपुर पुलिस हेडक्वॉर्टर में साइबर क्राइम यूनिट ने इस वीडियो की जांच करने पर बताया कि वीडियो में थडू बोली में बातचीत है जो कथित तौर पर कुकी समुदाय से जुड़ी है."

केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी की महासचिव दीप्ति वर्गीस ने भी वीडियो में किए गए दावे को पूरी तरह फेक बताया. उन्होंने पुष्टि की कि वह कांग्रेस केरल की मीडिया इंचार्ज हैं और उनकी टीम में मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम नाम का कोई शख्स नहीं है.

पूरी खबर यहां पढ़ें

Tags: