वायनाड में प्रियंका गांधी की जीत पर बैल को गोली मारने के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि बैल के सिर पर गोली मारने का वीडियो मई 2024 से इंटरनेट पर उपलब्ध है और केरल से संबंधित नहीं है.
सोशल मीडिया पर बैल के सिर पर गोली मारने का वीभत्स वीडियो एक गलत दावे के साथ वायरल है. दावा किया जा रहा है कि वायनाड से प्रियंका गांधी की जीत पर केरल कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम ने एक गाय की हत्या कर दी.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो मई 2024 से ही मणिपुर के दावे के साथ सोशल मीडिया पर मौजूद है. तब पशु अधिकार संगठन PETA इंडिया ने इस पर संज्ञान लेते हुए मणिपुर की साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क किया था.
वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में चार लाख से अधिक वोटों के मार्जिन के साथ रिकॉर्ड जीत दर्ज प्रियंका गांधी पहली बार सांसद चुनी गई हैं.
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी ने हिंदुओं के प्रति नफरत की सारी हदें पार कर दी हैं. मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम नाम का यह शख्स "केरल कांग्रेस का मीडिया प्रभारी" है. हिंदुओं के प्रति नफरत की पराकाष्ठा यह है कि वायनाड में प्रियंका गांधी की जीत के लिए उसने गोली मारकर गाय की बलि दे दी.😡😡 इस वीडियो को इतना शेयर करो कि यह भारत के गृह मंत्रालय तक पहुंच जाए और उसे गिरफ्तार कर लिया जाए.'
फैक्ट चेक
केरल में प्रियंका गांधी की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ता के गाय को गोली मारने के गलत दावे से वीडियो वायरल है. बूम ने जांच में पाया कि वीडियो मई 2024 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
मई 2024 में सामने आया था वीडियो
वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड के साथ गूगल पर सर्च करने पर हमें एक्स पर 7 मई 2024 का पोस्ट मिला. इसमें वीडियो को मणिपुर का बताते हुए दावा किया गया कि हिंदुओं को चिढ़ाने के लिए ईसाई कुकी आतंकियों ने एक गाय के सिर पर दो बार गोली मारी और इसका वीडियो रिकॉर्ड किया.
पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया की ओर से इस पर रिप्लाइ करते हुए लिखा गया, 'PETA इंडिया की क्रुएलिटी रिस्पॉन्स टीम मणिपुर पुलिस की साइबर क्राइम सेल के साथ मिलकर अपराध की लोकेशन के बारे में जानकारी जुटा रही है. एक बार जब यह पता चल जाएगा तो हम संबंधित जिला पुलिस के साथ मिलकर एफआईआर दर्ज करवाएंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.'
PETA इंडिया के रिएक्शन के साथ कई मीडिया रिपोर्ट में भी इस वीडियो के बारे में जिक्र किया गया.
वीडियो में कुकी समुदाय से जुड़ी थडू बोली की पुष्टि
आगे हमने इस वीडियो को लेकर PETA इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर मीत अशर से संपर्क किया. मीत ने बूम से बातचीत में बताया, "यह वीडियो इसी साल मई में सामने आया था जिसके साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह मणिपुर की घटना थी. इसके बाद क्रुएलिटी रिस्पॉन्स टीम की ओर से मणिपुर डीजीपी और पुलिस हेडक्वॉर्टर पर संपर्क किया गया, हालांकि वहां इस घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं आई थी."
मीत ने आगे बताया, "पुलिस हेडक्वॉर्टर में साइबर क्राइम यूनिट (सीसीयू) ने इस वीडियो की जांच करने पर बताया कि वीडियो में थडू बोली में बातचीत है जो कथित तौर पर कुकी समुदाय से जुड़ी है. इसके बाद वीडियो को मणिपुर के सभी जिले की सीसीयू यूनिट में भेज दिया गया हालांकि हमें अभी तक घटना की लोकेशन और इस संबंध में की गई कार्रवाई को लेकर पुलिस से कोई जवाब नहीं मिला है."
केरल कांग्रेस ने भी दावे का किया खंडन
इसके अलावा बूम ने केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी की महासचिव दीप्ति वर्गीस से संपर्क किया, जिन्होंने वीडियो में किए गए दावे को पूरी तरह फेक बताया. उन्होंने पुष्टि की कि वह कांग्रेस केरल की मीडिया इंचार्ज हैं और उनकी टीम में मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम नाम का कोई शख्स नहीं है.
हमें गूगल पर Manipur man shot cow to death कीवर्ड से सर्च करने पर फरवरी 2021 की खबर मिली जिसमें इसी तरह एक वायरल वीडियो में एक गाय को गोली मारने का जिक्र था. घटना मणिपुर के उखरुल जिले की थी. इस मामले में PETA इंडिया की ओर से शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया.
बूम स्वतंत्र रूप से वायरल वीडियो की लोकेशन और समय का पता लगाने में असमर्थ था हालांकि हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि वीडियो मई 2024 से वायरल है और इसका केरल से संबंध नहीं है.