अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) और इज़रायल (Israel) के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) के बीच बैठक का एक क्रॉप्ड वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है. दावा किया गया है कि यह वीडियो क्लिप अमेरिकी राष्ट्रपति को बातचीत के दौरान सोते हुए दिखाता है.
वायरल वीडियो में बाइडन को आंखें मूंदे हुए दिखाया गया है जबकि इस दौरान बेनेट को अमेरिका-इज़रायल संबंधों के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है. बूम ने पाया कि वीडियो को क्रॉप किया गया है.
क्या उज्जैन में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' नारा लगाने पर सरकार ने बस्ती खाली करा दी? फ़ैक्ट चेक
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने 27 अगस्त, 2021 को व्हाइट हाउस में इज़रायल के पीएम बेनेट से मुलाकात की और दोनों देशों के सामने कई वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों पर चर्चा की.
22 सेकेंड के इस वीडियो को रिपब्लिकन एक्टिविस्ट जेटी लुईस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "ऐसा लगता है कि जो बाइडेन इज़रायल के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान सो गए थे."
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें
क्रॉप्ड वीडियो को फॉक्स न्यूज़ के होस्ट सीन हैनिटी और दक्षिणपंथी रिपब्लिकन नेता मार्जोरी टेलर ग्रीन सहित कई अमेरिकी दक्षिणपंथी कमेंटेटर ने भी ग़लत दावे के साथ शेयर किया था.
फ़ेसबुक पोस्ट यहां देखें
सिर पर चोट और टाँके दिखाती तस्वीर किसानों पर लाठीचार्ज की नहीं है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो को क्रॉप किया गया है और ओरिजिनल वीडियो में, हम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इज़रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ बातचीत और प्रतिक्रिया देते हुए देख सकते हैं.
कई ट्विटर यूजर्स ने रिपब्लिकन एक्टिविस्ट जेटी लुईस को दिए गए जवाबों में यह भी बताया कि वीडियो को क्रॉप किया गया था और बाइडेन वास्तव में जाग रहे थे.
व्हाइट हाउस द्वारा 28 अगस्त, 2021 को अपलोड किए गए इस 13.08 मिनट के ओरिजिनल वीडियो में, 12.19 मिनट की समयावधि पर हम वायरल वीडियो की तरह बेनेट को बाइडेन से बात करते हुए देख सकते हैं. हालांकि 12.51 मिनट की समयावधि पर, हम देख सकते हैं कि बाइडेन ने उन्हें जवाब दिया और इज़राइली पीएम को धन्यवाद दिया. वीडियो के इसी हिस्से को एडिट करके हटा दिया गया था.
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हम पाते हैं बाइडन सो नहीं रहे थे,. वो केवल अपना सिर नीचे झुकाकर बैठे थे और अपनी उंगलियों को हिला रहे थे. इस दौरान बेनेट उनसे बात कर रहे होते हैं.
इसी बातचीत को इज़राइल के पीएम ने भी आधिकारिक अकाउंट के ट्वीट किया था. इसमें भी हम घटना के समान क्रम को देख सकते हैं.