Claim
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ज़ीन्यूज़ के लोगो और ग्राफि़क्स वाला एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी किसी घटना के आरोपियों को बच्चा कहकर माफ़ करने की बात करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में ज़ीन्यूज़ का एंकर उस घटना को बर्बरतापूर्ण बताते हुए राहुल गांधी के बयान पर सवाल उठा रहा है. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस बयान को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को बच्चा और निर्दोष बताया था.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी का ये वायरल वीडियो एडिटेड है. उनका ये बयान जुलाई 2022 में वायनाड के उनके दफ़्तर में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर था. एशियानेट न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार जून 2022 में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के केरल के वायनाड दफ्तर में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी थी. जिसके लिए राज्य की कांग्रेस इकाई ने केरल में सत्तारूढ़ सीपीएम के छात्र संगठन एसएफ़आई को इसके लिए दोषी ठहराया था. तब इसके बाद राहुल गांधी जब अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर थे तो इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में वायनाड के उनके दफ़्तर में हुई तोड़फोड़ को लेकर ये बयान दिया था. उनका यह बयान उदयपुर में हुई घटना के संदर्भ में नहीं था. ग़ौरतलब है कि 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हमने अपनी जांच में यह भी पाया कि हिंदी न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ द्वारा राहुल गांधाी का यह एडिटेड वीडियो चलाया गया था, जिसके लिए बाद में ज़ी न्यूज़ के एंकर रोहित रंजन ने माफ़ी भी मांगी थी. और वीडियो को हटा लिया था. तब यह एडिटेड वीडियो इसी दावे के साथ खूब वायरल हुआ था कि "राहुल गांधी के अनुसार उदयपुर हत्याकांड के आरोपी बच्चे हैं इसलिए उन्हें क्षमा कर दिया जाना चाहिए". बूम ने जुलाई 2022 में इस दावे का फ़ैक्ट चेक किया था. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें