Claim
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने मीडिया के सामने स्वीकार किया कि बीजेपी की सरकार बदलने पर हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेश जैसी कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हिंदुओं, जब बीजेपी हटेगी तब देखना, बांग्लादेश से भी बुरा हाल करूंगा तुम्हारा.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
वायरल वीडियो में राहुल गांधी को कहते हुए सुना जा सकता है, "उनको यह भी सोचना चाहिए, जो ये सब कर रहे हैं, कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी, और फिर कार्रवाई होगी. और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी दे रहा हूं कि यह फिर से कभी नहीं होगा. उनको भी यह सोचना चाहिए."
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी के वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. मूल वीडियो में राहुल गांधी केंद्रीय एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे. बूम इस वीडियो का फैक्ट चेक सितंबर 2024 में भी कर चुका है. तब हमने पाया था कि राहुल गांधी का वायरल वीडियो मार्च 2024 में महाराष्ट्र के एक ठाणे में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार राहुल गांधी से सवाल पूछते हैं, "इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के माध्यम से जिस जिस कंपनियों ने आपको फंड दिया है उनके भी नाम सामने आए हैं. क्या आपको लगता है कि ईडी और सीबीआई के माध्यम से उन्हें भी टारगेट किया जा सकता है?"
इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी कहते हैं, "सीबीआई और ईडी जैसी चीज नहीं है, वो बीजेपी का औजार है. वो बीजेपी के कंट्रोल में है. हिंदुस्तान में जो हमारे इंस्टीट्यूशन्स हुआ करते थे, वो इंस्टीट्यूशन्स आज हिंदुस्तान के नहीं हैं. चाहे वो इलेक्शन कमीशन हो, सीबीआई हो या फिर ईडी हो."
राहुल आगे कहते हैं, "ये सब अब बीजेपी-आरएसएस के हथियार हैं. ये हिंदुस्तान के इंस्टीट्यूशन नहीं रहें. ये जो हो रहा है, इसलिए हो पा रहा है. अगर ये इंस्टीट्यूशन अपना काम करते तो यह नहीं होता. तो उनको यह भी सोचना चाहिए, जो यह सब कर रहे हैं, किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार जाएगी, उस दिन कार्रवाई होगी. और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी लेता हूं कि यह फिर कभी नहीं होगा." पूरा फैक्ट चेक यहां नीचे पढ़ें-