फास्ट चेक

बांग्लादेश में मंदिर पर हमले के दावे से वायरल वीडियो पाकिस्तान का है

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले में एक मंदिर पर हमला किए जाने का है.

By - Rohit Kumar | 10 Dec 2024 2:25 PM IST

Bangladesh Hindu temple attacked by mob

Claim

एक मंदिर पर भीड़ द्वारा हमला करने और उसको नुकसान पहुंचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को बांग्लादेश में मंदिरों की दुर्दशा बताते हुए शेयर कर रहे हैं.


एक्स पर एक यूजर ने वीडियो (आर्काइव लिंक) शेयर करते हुए लिखा, ‘बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों की दुर्दशा. कहां है अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भारत सरकार. सभी रोहिंग्याओं एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत से बाहर करे और सारे व्यापार और क्रिकेट मैच बंद हो ने चाहिए.’

Fact

बूम ने पाया कि इस वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है. वायरल वीडियो अगस्त 2021 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले में एक मंदिर पर हमला किए जाने का है. बूम इससे पहले भी सितंबर 2024 में इस वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है. बूम को वीडियो के कीफ्रेम से गूगल रिवर्स इमेज से सर्च करने पर इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिली थीं.

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 9 साल के एक हिंदू लड़के ने कथित तौर पर एक स्थानीय मदरसे में पेशाब कर दी थी, जिसके बाद उसके ऊपर कथित तौर पर ईशनिंदा का आरोप लगा था. इस मामले में उस लड़के को जमानत मिल गई थी, जिसके विरोध में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में अगस्त 2021 में मंदिर में भीड़ द्वारा तोड़-फोड़ की गई थी

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने मंदिर पर हमले के आरोप में 38 लोगों को हिरासत में लिया था. इस मामले पर पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद ने मंदिर की सुरक्षा में विफल रहने पर पंजाब पुलिस को फटकार लगाते हुए सभी दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.


Tags:

Related Stories