HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फास्ट चेक

घी के डिब्बों में बंदूक की तस्करी का पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है. तब दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर में मध्य प्रदेश से बंदूकें खरीदकर एनसीआर में बेचने की योजना बना रहे जितेंद्र और राज बहादुर को गिरफ्तार किया था.

By - Rohit Kumar | 7 Dec 2024 1:50 PM IST

Claim

सोशल मीडिया पर घी के डिब्बों में बंदूक की तस्करी के दावे से एक वीडियो वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि पुलिस ने घी के डिब्बों में हथियारों की तस्करी करते हुए लोगों को पकड़ा है.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा, 'देखिये ये शांति दूत कैसे कैसे हथियार ला रहे हैं पुलिस ने इनको सही समय पे पकड़ लिया वर्ना?'

Fact

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है. बूम ने इससे पहले भी इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है. तब हमें गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं थीं.

नवभारत टाइम्स की 27 सितंबर 2019 की वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गाजीपुर में हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने केन से प्लास्टिक और मैगजीन में लिपटे 26 पिस्तौल बरामद किए थे.

रिपोर्ट में डीसीपी (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाह के हवाले से बताया गया कि पकड़े गए लोगों में से एक मध्य प्रदेश के भिंड क्षेत्र के रहने वाला जितेंद्र उर्फ जीतू और दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला राज बहादुर है. दोनों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हथियारों और गोला-बारूद की मांग की आपूर्ति कर रहे थे और पहले भी कई बार हथियार की तस्करी कर चुके हैं.

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे इन दो आरोपियों में से एक को द हिंदू की रिपोर्ट में देखा भी जा सकता है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें-


Tags:

Related Stories