ज़ी न्यूज़ का ग़लत दावा, राहुल गांधी ने नहीं कहा उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को 'बच्चा'
बूम ने पाया कि ज़ी न्यूज़ का राहुल गांधी को लेकर किया गया दावा फ़ेक है.
पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर में रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद नाम के दो व्यक्ति ने एक दर्जी कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी. दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद एक वीडियो भी बनाया और यह दावा किया कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लिया है.
इसी बीच हिंदी न्यूज़ चैनल जी न्यूज़ ने अपने टीवी शो डीएनए में राहुल गांधी का एक बयान चलाया है और यह दावा किया है कि उन्होंने उदयपुर हत्याकांड के दोनों आरोपियों को बच्चा कहा है.
क्या उद्धव सरकार गिरने पर झूमकर नाचे अर्नब गोस्वामी? फ़ैक्ट चेक
ज़ी न्यूज़ के शो डीएनए में एंकर रोहित रंजन यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हम आख़िर में आपको राहुल गांधी का वो बयान दिखाना चाहते हैं जिसमें वो उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को बच्चा बता रहे हैं. आज आपको ये तय करना है कि ये बच्चे हैं या आतंकवादी हैं'.
आगे वीडियो में राहुल गांधी यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि इस समय देश में जो माहौल है वो सरकार द्वारा बनाया गया है. ये उनके द्वारा नहीं किया गया है जिन्होंने बयान दिया है. ये प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, बीजेपी और आरएसएस द्वारा इस तरह का वातावरण देश में बनाया गया है. ये वातावरण गुस्से और नफ़रत का है. देश में इस तरह का वातावरण होना अपने आप में एक देश विरोधी कृत्य है. वो बच्चे हैं और उन्होंने ये सही नहीं किया है. उनका यह व्यवहार गैर ज़िम्मेदाराना है. मेरे मन में उनके लिए कोई गुस्सा नहीं है. उन्होंने बेवकूफ़ी वाला काम किया है. वो बच्चे हैं, वे नहीं जानते हैं कि इसके क्या परिणाम हो सकते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें माफ़ कर देना चाहिए.
राहुल गांधी के इस बयान के बाद एंकर आगे यह कहते हैं कि इस बर्बरता को देश का हर वर्ग सीधे-सीधे कह रहा है कि ये ग़लत है और इसको कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. राहुल गांधी विपक्ष के सबसे बड़े नेता के तौर पर हैं और उनका कहा सबके सामने बहुत मायने रखता है. लेकिन राहुल गांधी अगर उन आरोपियों को बच्चा कह रहे हैं और फिर सोचिये कि ये आगे क्या सन्देश लेकर जाता है.
हालांकि ज़ी न्यूज़ ने यह वीडियो को हटा लिया है और एंकर ने इसके लिए माफ़ी भी मांगी है.
लेकिन यह क्लिप काफ़ी वायरल है और कई भाजपा नेताओं एवं सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे शेयर किया है.
उत्तरप्रदेश से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए राहुल गांधी की आलोचना की है. ट्वीट का लिंक यहां देखें.
वहीं भाजपा सांसद भोला सिंह ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है 'उदयपुर के दरिंदे राहुल गांधी के लिए बच्चे है और राहुल गांधी के अनुसार क्षमा कर दिया जाना चाहिए।'
वायरल पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शरू किया तो हमें उनके फ़ेसबुक पेज पर एक जुलाई को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. राहुल गांधी वीडियो में मीडिया से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा फ़्रेम और ज़ी न्यूज़ के क्लिप में दिख रहा फ़्रेम एक जैसा ही है.
वीडियो के अलावा एक जुलाई को ही ज़ारी किए गए फ़ेसबुक पोस्ट से ही हमें यह पता चला कि राहुल गांधी कल अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर थे और वे वहां कई कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की थी.
प्राप्त जानकारियों के आधार पर ही हमने राहुल गांधी के उस बयान को खोजना शुरू किया तो हमें एशियानेट न्यूज़ चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो में राहुल गांधी वे बातें ही कहते हुए सुनाई दे रहे हैं जो ज़ी न्यूज़ के क्लिप में है. हालांकि राहुल गांधी का बच्चा वाला बयान पिछले दिनों वायनाड के उनके दफ़्तर में हुई तोड़फोड़ को लेकर है न कि उदयपुर में हुई घटना के संदर्भ में. साथ ही हमने ये भी पाया कि ज़ी न्यूज़ द्वारा चलाया गया वीडियो एडिटेड भी है.
दरअसल मीडिया ने जब उनसे उनके दफ़्तर में हुई तोड़फोड़ को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने तोड़फोड़ करने वालों को बच्चा कह दिया और उनको माफ़ करने की भी बात कही. हालांकि इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नूपुर शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी पर भी अपनी बातें रखी और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के केरल के वायनाड दफ्तर में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी. राज्य की कांग्रेस इकाई ने केरल में सत्तारूढ़ सीपीएम के छात्र संगठन एसएफ़आई को इसके लिए दोषी ठहराया था.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बीजेपी पर निशाना साधते पुराना वीडियो वायरल