फास्ट चेक

कांगो में नाव पलटने का वीडियो मुंबई में हुए हादसे का बताकर वायरल

बूम ने पाया कि नाव डूबने का वायरल वीडियो अफ्रीकी देश कांगो का है. कांगो की किवु झील में 3 अक्टूबर 2024 को हुए एक हादसे में नाव पलटने से 78 लोगों की जान चली गई थी.

By -  Rohit Kumar |

21 Dec 2024 1:51 PM IST

कांगो में नाव पलटने का वीडियो मुंबई में हुए हादसे का बताकर वायरल

Claim

सोशल मीडिया पर एक पैसेंजर बोट के डूबने का वीडियो वायरल है. यूजर्स इसे अलीबाग से गेटवे ऑफ इंडिया आते हुए एक नाव के पलटने का वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं.

Fact

बूम ने पाया कि नाव डूबने का यह वायरल वीडियो अफ्रीकी देश कांगो का है. कांगो की किवु झील में 3 अक्टूबर 2024 को यह हादसा हुआ था. बूम इससे पहले भी इस दावे का फैक्ट कर चुका है, जब इस वीडियो को गोवा का बताकर शेयर किया था. 

बूम को Associated Press, The Guardian और Reuters पर इस घटना की न्यूज रिपोर्ट मिलीं थीं. Associated Press की रिपोर्ट के अनुसार, 278 यात्रियों को लेकर कांगो के उत्तरी किवु प्रांत के गोमा जा रही नाव डूब गई थी. इस हादसे में कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई थी. Associated Press पर यह वीडियो भी देखा जा सकता है.

गौरतलब है कि 18 दिसंबर 2024 को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के सामने हुए नाव हादसे   में 10 पर्यटक और तीन नौसैनिकों की मौत गई थी. गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आईलैंड की ओर जा रही नीलकमल नाम की एक नाव के नेवी बोट से टकराने पर हादसा हुआ. नाव में 110 से ज्यादा यात्री सवार थे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट - 


Tags:

Related Stories