HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

हरियाणा में पुजारी के साथ मारपीट का वीडियो गुजरात का बताकर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट का दावा फ़र्ज़ी है, वीडियो गुजरात की नहीं बल्कि हरियाणा के फ़तेहाबाद ज़िले की है।

By - Mohammad Salman | 6 Nov 2020 2:50 PM GMT

हरियाणा के फ़तेहाबाद में एक पुजारी की बैट से पिटाई का वीडियो फ़ेसबुक पर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि गुजरात में पुजारी ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी बैट से जमकर पिटाई कर दी।

बूम ने पाया कि वीडियो गुजरात से नहीं है बल्कि हरियाणा के फ़तेहाबाद ज़िले के ढाबी कलां गांव का है। भट्टू कलां पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बूम को बताया कि मंदिर के पुजारी पर क्रिकेट बैट से हमला करने और घटना की वीडियो बनाने के आरोपी चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।

45 सेकंड की इस वीडियो में एक युवक को पुजारी की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। शुरुआती वीडियो क्लिप में एक युवक अकेले पुजारी की पिटाई कर रहा है। वीडियो के अगले हिस्से में भीड़ को उसकी पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में पुजारी को स्कार्पियो गाड़ी में बिठाकर कहीं ले जाते हुए दिखाया गया है।

क्यों गिरफ़्तार किये गए रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़ अर्नब गोस्वामी?

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "गुजरात मे एक मंदिर के पुजारी द्वारा एक लड़की से छेड़छाड़ करने पर मंदिर के पुजारी की मालिश करते हुए ग्रामीण।"

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें 

इसके अलावा वीडियो को अन्य यूज़रों ने बंगाल से जोड़कर भी शेयर किया है। वीडियो को एक बांग्ला कैप्शन के साथ भी शेयर किया गया था, जिसका हिंदी अनुवाद 'इन इस्लाम जिहादियों के सही पते की आवश्यकता है। हम उनके घरों में घुसकर उनके साथ मारपीट करेंगे - संजयदा, राष्ट्रीय बजरंग दल, दक्षिण 24 परगना। आज वो पुजारी की पिटाई कर रहे हैं, कल वो आपके लिए आएंगे। समय होने पर हथियार उठाएं'।

(बांग्ला : এই ইসলামী জেহাদিদের সঠিক ঠিকানা চাই | এদের ঘরে ঢুকে গিয়ে মারা হবে)

हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस ने ट्वीट किया और दावे को फ़र्ज़ी बताते हुए लिखा कि "हरियाणा के एक वीडियो को शरारतपूर्ण दावे के साथ व्हाट्सएप और फ़ेसबुक पर पश्चिम बंगाल के रूप में प्रसारित किया जा रहा है। कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।"

क्या मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी की थाने में जमकर पिटाई की?

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वेस्ट बंगाल पुलिस के ट्वीट से हिंट लेते हुए कुछ कीवर्ड के साथ खोज कि तो कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली, जिनमें कहा गया कि घटना हरियाणा के फ़तेहाबाद ज़िले की है।

न्यूज़ 18 की ख़बर के मुताबिक़ एक नवंबर को पुजारी की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कहा गया कि पुजारी एक लड़की से अश्लील बातें करता था, जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

दैनिक भास्कर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक फ़तेहाबाद में चार युवकों ने पुजारी को सिर्फ़ इसलिए क्रिकेट बैट से पीटा था क्योंकि उसने इन्हें बैट को मंदिर में रखने से मना किया था। हालांकि बूम स्वतंत्र रूप से इस दावे की पुष्टि नहीं करता। पुजारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

बूम ने एसएचओ भट्टू कलां से संपर्क किया जिन्होंने साफ़ किया कि घटना फ़तेहाबाद ज़िले के ढाबी कलां की है। एसएचओ ने बूम को बताया, "दरअसल एक मंदिर है और पास ही एक खेल का मैदान है। जब वो लोग बैट और बाक़ी सामान मंदिर में रख रहे थे तब किसी बात को लेकर उनके बीच ग़लतफ़हमी हो गयी थी।"

जब हमने पूरे प्रकरण में छेड़छाड़ के मामले के बारे में पूछा, तो एसएचओ ने कहा कि अब तक इसपर केस नहीं किया गया है। "पुजारी मध्य प्रदेश का है और जब वह वापस आता है, तो उस मामले की जांच की जा सकती है।" इस मामले पर अब तक कुछ भी नहीं किया गया है।

केबीसी शो में अमिताभ बच्चन ने मनुस्मृति से जुड़ा सवाल पूछा, शिकायत दर्ज

भट्टू कलां पुलिस स्टेशन में सुरक्षा अभिकर्ता के रूप में तैनात निहाल सिंह ने बूम को बताया कि "पुजारी के मोबाइल में किसी लड़की से बात करने की ऑडियो क्लिप थी जिसे युवकों ने देख लिया था। इसके बाद युवकों ने पुजारी की पिटाई की।" ऑडियो क्लिप के बारे में पूछने पर निहाल सिंह ने कहा कि "यह तो पुजारी से पूछताछ करने के बाद ही साफ़ होगा, अभी पुजारी मध्यप्रदेश में है।"

इस मामले में 3 लोगों पर एफ़आईआर रिपोर्ट दर्ज की गयी है। बूम को मिली एफ़आईआर कॉपी के मुताबिक़ अमित उर्फ़ दाकल, कृष्ण और प्रदीप उर्फ़ पीटर पर पुजारी के साथ मारपीट के मामले में कार्यवाई की गयी है।

फ़ेसबुक पर हमें 'ठेठ हरियाणा' नाम के एक पेज पर वही वायरल वीडियो मिला जिसे गुजरात का बताकर शेयर किया गया था। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि "फतेहाबाद के गांव ढाबी कलां में युवकों ने बैट से की पुजारी की पिटाई, वीडियो देखकर सहम जाएंगे आप, पुजारी ने युवती से की अश्लील बात।"

Full View

इसके अलावा 'स्वतंत्र ख़बर' पेज पर भी हमें वायरल वीडियो मिला, जिसमें पूरे प्रकरण की जानकारी दी गयी है।"

Full View

हमें फ़तेहाबाद पुलिस का इस प्रकरण से जुड़ा एक ट्वीट मिला, "फ़तेहाबाद पुलिस ने बीते दिनों ढाबी कलां गांव में पुजारी के साथ मार पिटाई कर वीडियो वायरल करने के मामले में चार युवकों को किया गिरफ्तार और वारदात में प्रयुक्त क्रिकेट बैट व मोबाईल बरामद किया।"

जी नहीं, वायरल तस्वीरें राम मंदिर के निर्माण की नहीं हैं 

Related Stories