Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • क्या मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी...
फैक्ट चेक

क्या मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी की थाने में जमकर पिटाई की?

बूम ने पाया कि तस्वीर जनवरी की है जब यूपी के देवरिया जिले में तीन पुलिस कर्मियों ने एक कथित फ़ोन चोर की पिटाई की थी।

By - Nivedita Niranjankumar |
Published -  5 Nov 2020 2:10 PM IST
  • क्या मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी की थाने में जमकर पिटाई की?

    एक तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें उल्टा लटका कर लात घूसों से मारा पीटा है, फ़र्ज़ी है। बूम ने पाया कि तस्वीर उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले की है जब स्थानीय पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर मोबाइल फ़ोन चोरी करने के लिए बेरहमी से पीटा और प्रताड़ित किया।

    दो साल पुराने कथित आत्महत्या मामले में रिपब्लिक टीवी के मालिक और चीफ़ एडिटर अर्नब गोस्वामी को बुधवार को महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है। मामला 2018 का है जब इंटीरियर डिज़ाईनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक अपने अलीबाग, रायगढ़ स्थित घर में एक सुसाइड नोट के साथ मृत पाए गए थे, जिसमें कहा गया था कि गोस्वामी द्वारा काम के लिए लंबित बकाया भुगतान करने में विफ़ल रहने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया था। एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन के महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद 2018 में बंद हुए इस मामले को गृहमंत्री अनिल देशमुख ने रायगढ़ पुलिस से मई 2019 में फिर से खोलने के लिए कहा था।

    अर्नब गोस्वामी को फ़िरोज़ शेख़ और नितेश सारदा के रूप में पहचाने गए दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था- जिनका नाम अन्वय नाइक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में भी था। नाइक ने अपने सुसाइड नोट में प्रत्येक फ़र्म द्वारा बकाया धनराशि का उल्लेख किया है- रिपब्लिक टीवी पर 83 लाख रुपये और अन्य दो फ़र्मों पर 4 करोड़ रुपये और 55 लाख रुपये का बकाया है।

    केबीसी शो में अमिताभ बच्चन ने मनुस्मृति से जुड़ा सवाल पूछा, शिकायत दर्ज

    तस्वीर को ट्विटर पर अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि तस्वीर में मुंबई पुलिस को थाने पर गोस्वामी को प्रताड़ित करते हुए दिखाया गया है। गौरव गोयल, भारतीय जनता पार्टी के नेता ने हैशटैग अर्नब गोस्वामी का उपयोग करते हुए फोटो शेयर की और कहा "अगर यह सच है... महाराष्ट्र सरकार ने कयामत को बुलावा दिया है। मैं बहुत परेशान हूँ।"

    Can't believe he is #ArnabGoswami
    If it's real.....Maharashtra Govt has asked for the dooms day.

    I m terribly Perturbed.#महाराष्ट्र_सरकार_बरखास्त_करो @TajinderBagga pic.twitter.com/80l4iwJGq1

    — Gaurav Goel (@goelgauravbjp) November 4, 2020

    ट्वीट का आर्काइव यहां देखें

    गोएल के ट्वीट के कमेंट सेक्शन में कहा गया कि तस्वीर पुराणी है और इसमें अर्नब नहीं है। इसके बावजूद गोएल ने ट्वीट डिलीट नहीं किया।

    दिल्ली के मेहरौली के एक अन्य बीजेपी नेता वीरेंद्र बब्बर ने भी गोयल की तरह तस्वीर को उसी कैप्शन के साथ शेयर किया।

    Can't believe he is #ArnabGoswami
    If it's real.....Maharashtra Govt has asked for the dooms day.

    I m terribly Perturbed.#महाराष्ट्र_सरकार_बरखास्त_करो @TajinderBagga pic.twitter.com/jJUNHOW0PJ

    — Virender Babbar 🇮🇳 (@ivirenderbabbar) November 4, 2020

    आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

    तस्वीर को दूसरे कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि तस्वीर में जो व्यक्ति है वह अर्नब गोस्वामी है।

    KARMA is THERE

    Just wait for the day BJP comes to power in Maharashtra
    I think many haramkhors,kamras and penguins will face the music for sure
    One may not agree with the way #ArnabGoswami put facts but treating him under vendetta in democracy is threatening#HinduWithRepublic pic.twitter.com/0ohWzgnll7

    — The Himalayan Doctor 🚩 (@manhas_bhanu) November 4, 2020

    आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

    Shocked by this pic showing Arnab goswami being tortured by Mumbai police. pic.twitter.com/MGYfCTLunp

    — Balaram (@Balaram05970544) November 4, 2020

    आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

    क्यों गिरफ़्तार किये गए रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़ अर्नब गोस्वामी?

    फ़ैक्ट चेक

    तस्वीर पर एक रिवर्स इमेज सर्च ने जनवरी 2020 से परिणाम दिखाया जब एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक व्यक्ति को फ़ोन चोरी करने के आरोप में बेरहमी से पिटाई करते हुए देखा गया। वायरल हो रही तस्वीर उसी वायरल वीडियो से एक स्क्रीनशॉट है।

    10 जनवरी, 2020 की समाचार रिपोर्टों के अनुसार, हाल ही में देवरिया ज़िले के एक थाने के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस के तीन पुलिस कर्मियों को एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया के मदनपुर पुलिस स्टेशन की थी, जब एक ग्रामीण की शिकायत के आधार पर सुमित गोस्वामी नाम के एक युवक को पुलिस थाने में लाया गया था। ग्रामीण ने आरोप लगाया था कि सुमित गोस्वामी ने उसका फ़ोन चुरा लिया था, जिसके बाद मदनपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने उसे पकड़ा, उसे थाने ले आए और उसकी जमकर पिटाई की।

    नीचे न्यूज़ 18 की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट है। यह ख़बर कई प्रमुख समाचार आउटलेट्स द्वारा कवर की गई थी, रिपोर्ट यहां, यहां और यहां देखें।


    हमें उन पत्रकारों के ट्वीट भी मिले जिन्होंने घटना के बारे में विवरण के साथ वीडियो वायरल होने पर उसी दृश्य को शेयर किया था। इस घटना से पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश फैल गया और घटना में शामिल तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।

    वीडियो परेशान करने वाला हो सकता है। दर्शक से विवेक की सलाह दी जाती है।

    This is the @deoriapolice , viciously assaulting a young man accused of mobile theft by his neighbour , inside a police station. One cop tries to smash the man's face with his boot , the man is hit multiple times with a belt as other cops pin him down . Three cops suspended ... pic.twitter.com/hzDplXrDv0

    — Alok Pandey (@alok_pandey) January 10, 2020

    इसके अतिरिक्त, रिपब्लिक टीवी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें दावा किया गया था कि जब पुलिस अर्नब को गिरफ़्तार करने उनके घर पहुंची तो पुलिस टीम ने अर्नब और उनके परिवार को घेर लिया था और धक्कामुक्की की थी।

    #IndiaWithArnab | Apprehension and appeal to maintain distancing met with a kick to the door and manhandling; Watch this video, dear viewers; Support #ArnabGoswami by signing the petition at https://t.co/Y9zlarecVl and tune in #LIVE here - https://t.co/RZHKU3wOei pic.twitter.com/ErAZSlYWt4

    — Republic (@republic) November 4, 2020

    अर्नब गोस्वामी को बुधवार को रायगढ़ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत गिरफ़्तार किया। रिपब्लिक टीवी ने एक बयान जारी कर दावा किया कि मृतक अन्वय नाइक की पत्नी अक्षता और बेटी अदन्या ने तथ्य गढ़े हैं और 90 प्रतिशत से अधिक बकाया राशि को चैनल ने मंजूरी दे दी है। चैनल एक याचिका भी चला रहा है जिसमें लोगों से गोस्वामी की गिरफ़्तारी और सरकारी मशीनरी द्वारा मीडिया पर हमले के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करने की अपील की जा रही है।

    नहीं, इस वीडियो में कुवैती फ़्रांस के उत्पादों का बहिष्कार नहीं कर रहे

    Tags

    Arnab GoswamiArnab Gosawmi ArrestRepublic TVRepublic TV Arnab GoswamiAnvay Naik caseAnvay Naik suicide CaseShivsena Arnab Goswami
    Read Full Article
    Claim :   अर्नब गोस्वामी को उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बेरहमी से पीटा
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!