Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • जी नहीं, वायरल तस्वीरें राम मंदिर...
फैक्ट चेक

जी नहीं, वायरल तस्वीरें राम मंदिर के निर्माण की नहीं हैं

बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट का दावा फ़र्ज़ी है, तस्वीरें राम मंदिर निर्माण की नहीं बल्कि बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण की है।

By - Mohammad Salman |
Published -  1 Nov 2020 6:09 PM IST
  • जी नहीं, वायरल तस्वीरें राम मंदिर के निर्माण की नहीं हैं

    सोशल मीडिया पर एक निर्माणाधीन भवन की तस्वीरों का सेट फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण तेज़ी से चल रहा है। फ़ेसबुक पर यूज़र्स अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बताते हुए बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं।

    बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट का दावा फ़र्ज़ी है। तस्वीर में दिख रहा निर्माणाधीन भवन बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण स्थल है। हमने राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र से बात की, जिन्होंने बताया कि अभी सिर्फ़ राम मंदिर निर्माण के लिए नींव भरने का काम चल रहा है।

    गौरतलब है कि बीते पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला राखी थी। मंदिर निर्माण की देखरेख के लिए राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट का गठन किया गया है। 15 सदस्यों वाले इस ट्रस्ट का प्रमुख महंत नृत्यगोपाल दास को बनाया गया है।

    क्या पाकिस्तान की संसद में 'मोदी मोदी' के नारे लगाए गए ?

    फ़ेसबुक पर तस्वीरों के सेट को शेयर करते हुए यूज़र ने लिखा, "मित्रों श्री #अयोध्या धाम में प्रभु #श्रीराम जी के मंदिर का निर्माण बडे जोरो से चल रहा है!! रघुनाथ जी की जय हो!! जय श्रीराम जी।"

    पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

    एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र ने उसी दावे के साथ तस्वीरें पोस्ट की, जिसे अब तक एक हज़ार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका हुआ है।



    पोस्ट यहां देखें और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

    फ़ेसबुक पर वायरल तस्वीर के कैप्शन के साथ सर्च करने पर हमें बड़े पैमाने पर समान दावे करते हुए पोस्ट मिले।

    नमाज़ पढ़ते प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का वीडियो फ़्रांस का नहीं है

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो इंडिया टीवी का एक लेख मिला, जिसमें वायरल तस्वीर को प्रकाशित किया गया था।

    "पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट: बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य जोरों पर" शीर्षक के साथ 27 अक्टूबर को प्रकाशित लेख में तस्वीर की क्रेडिट लाइन में 'इंडिया टीवी' लिखा पढ़ा जा सकता है। लेख में कहा गया कि बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य ज़ोरों पर है।


    लेख में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण की अन्य तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं, जो वायरल तस्वीर से मेल खाती हैं।


    दैनिक जागरण की रिपोर्ट में भी वायरल तस्वीर को काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के रूप में प्रकाशित किया गया है।

    बूम ने राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र से संपर्क किया जिन्होंने बताया कि "राम मंदिर निर्माण का काम तो चल रहा है लेकिन अभी बस निर्माण स्थल पर नींव खोदने का काम शुरू हुआ है।"

    हमने पंजाब केसरी के स्थानीय संवाददाता अभिषेक सावंत से बात की, जिन्होंने हमें बताया कि "राम मंदिर निर्माण स्थल पर सिर्फ़ ड्रिलिंग का काम चल रहा है जिसमें पिलर खड़े किये जाएंगे। ट्रस्ट और टाटा कंपनी के साथ अभी इसी बात की बैठक चल रही कि पिलर ऐसे मजबूती से डाले जाएं ताकि यह एक हज़ार साल तक खड़े रहें। मंदिर निर्माण में अभी समय लगेगा।"

    वायरल तस्वीरों के बारे में पूछने पर उन्होंने साफ़ किया कि "निर्माण स्थल पर केवल प्रशासन और राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा किसी को जाने की इजाज़त नहीं है। मीडिया को निर्माण से जुड़ी जानकारी प्रशासन की तरफ़ से मुहैया करायी जाती है। ऐसे में मीडिया के इतर जो भी तस्वीर या ख़बर आ रही है तो समझ लीजिये वह फ़ेक है।"

    बूम ने इसके बाद टेम्पल ट्रस्ट का आधिकारिक ट्विटर हैंडल भी खंगाला पर वायरल हो रही तस्वीर नहीं मिली |

    मंदिर निर्माण कार्य का उल्लेख करते हुए पत्थरों की शिफ़्टिंग होना बताया गया है पर अभी कोई इमारत नज़र नहीं आ रही है |

    Jai Shri Ram!

    The work of shifting the carved stones from the workshop to the Mandir premises has started. The stones will be used in construction of Shri Ramjanmabhoomi Mandir. pic.twitter.com/Vn3P4IvLHk

    — Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) October 9, 2020

    6 साल पुराना 3D एनीमेशन राम मंदिर के ब्लू प्रिंट के रूप में वायरल

    राजीव गांधी की यह तस्वीर 1989 में अयोध्या में हुए भूमि पूजन की नहीं है

    Tags

    Ram MandirAyodhya Ram MandirNarendra ModiKashi Vishwanath CorridorYogi Adityanath
    Read Full Article
    Claim :   अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण ज़ोर शोर से चल रहा है
    Claimed By :  Facebook Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!