सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है | इसमें आप देख सकते हैं कि सड़क पर चल रहे एक बस के अंदर पानी प्रवेश कर रहा है | वीडियो के साथ फ़र्ज़ी दावा ये है की ये खस्ताहाल सड़क दिल्ली की है |
बूम ने पता लगाया कि करीब 12-सेकंड लम्बा ये वीडियो जयपुर से है ना की दिल्ली से |
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे जैसे बस में पानी भरता जा रहा है, यात्री अपनी सीटों के ऊपर चढ़कर बचने की कोशिश कर रहें हैं | वीडियो ऐसे समय पर वायरल है जब दिल्ली में भारी बारिश की वजह से शहर में कई जगहों पर पानी भर गया है ।
वायरल हो रही यह क्लिप फेसबुक पर भी शेयर की गयी है |
ट्विटर पर भी वायरल
वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में दावा किया गया है 'केजरीवाल दिल्ली की जनता को डीटीसी की बस में वेनिस का टूर करवा रहे हैं '।
Kejriwal ji delhi walon ko Venice ka tour DTC mein karate hue😉🤣😂 pic.twitter.com/G4tPojWPcL
— Deshbhakt Caravaan 2.0 (@Being_Habibi) August 13, 2020
यही वीडियो दिल्ली कांग्रेस के वाईस प्रेसिडेंट अभिषेक दत्त ने ट्वीट किया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर व्यंग कसते हुए लिखा: "केजरीवाल जी कल सुबह किस बात का प्रचार फुल पेज ऐड अखबारों के माध्यम से देंगे ? बारिश में जल भराव के समय चाय के साथ पकोड़े कैसे बनाए?"
#केजरीवाल जी कल सुबह किस बात का प्रचार फुल पेज ऐड अखबारों के माध्यम से देंगे ? बारिश में जल भराव के समय चाय के साथ पकोड़े कैसे बनाए ? (Whatsapp) pic.twitter.com/xSOJ8wkSsU
— Abhishek Dutt (अभिषेक दत्त) (@duttabhishek) August 13, 2020
Nature at its best. Cruise along like a motorboat in heart of Delhi . Kerala in Delhi pic.twitter.com/DBMOWOprC2
— Col DPK Pillay,Shaurya Chakra,PhD (Retd) (@dpkpillay12) August 13, 2020
फ़ैक्ट चेक
ट्वीट में दिए गए जवाबों से संकेत लेते हुए हमनें गूगल पर 'जयपुर', 'फ्लडेड बस' जैसे शब्दों के साथ सर्च किया और इस घटना पर कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिली जो बताती हैं कि घटना जयपुर, राजस्थान की है |
प्रियंका गाँधी ने असम और बिहार बाढ़ से जोड़कर पुरानी तस्वीरों को ट्वीट किया
हिंदी अख़बार पत्रिका की 11 अगस्त 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 10 अगस्त को भारी बारिश के कारण शहर में पानी भर गया था | लेख में सामान तस्वीरें हैं |
वायरल वीडियो और पत्रिका के लेख में दिख रहे वीडियो एक हैं ।
इस वीडियो का लंबा वर्शन यूट्यूब पर हमें मिला । खासखबर नामक चैनल पर वीडियो देखा जा सकता है ।
इस लंबे वीडियो में 0.59 समय बिंदु पर जयपुर बस लिखा देखा जा सकता है ।