HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

हिन्दू नागा साधु की मौत में सुल्तानपुर पुलिस ने सांप्रदायिक कोण किया ख़ारिज

बूम ने सुल्तानपुर पुलिस के एक आला अधिकारी से बात की जिन्होंने बताया कि इस घटना में कोई साम्प्रदायिक कोण नहीं है । बालयोगी ने खुदकुशी की थी

By - Saket Tiwari | 24 July 2020 1:47 PM GMT

सुल्तानपुर पुलिस ने हिन्दू बालयोगी की मौत के बारे में फ़ैल रहे सांप्रदायिक दावों को ख़ारिज करते हुए इसे 'साफ तौर पर खुदकुशी' का मामला बताया है ।

(ध्यान रहे इस लेख में खुदकुशी का विवरण है ।)

पिछले दो दिनों से बालयोगी सत्येंद्र आनंद सरस्वती के शव की तस्वीर वायरल हो रही है । यह तस्वीर एक शरीर को रस्सी के फंदे से लटका हुआ दिखाती है । हमने पाया कि तस्वीर सत्येंद्र आनंद सरस्वती की है जो हिंदी न्यूज़ वेबसाइटों के मुताबिक़ 22 साल का था ।

कई ट्विटर यूज़र्स इस ग्राफ़िक तस्वीर को इन दावों के साथ शेयर कर रहे हैं कि स्थानीय मुसलमानों ने श्रावण महीने के दौरान पूजा करने के चलते हुई बहस के कारण इस बालयोगी को मौत के घाट उतार दिया ।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर कफील खान के रिहाई के वायरल पोस्ट्स फ़र्ज़ी हैं

बूम ने ट्वीट्स को लेख में नहीं रखने का फ़ैसला किया है । अर्काइव्ड वर्शन यहाँ, यहाँ, और यहाँ देखें ।

हिंदी में एक कैप्शन भी है जो कुछ इस तरह है 'यूपी के कोइरीपुर सुल्तानपुर में मंदिर के पुजारी "सत्येंद्र आनंद सरस्वती" का शव पेड़ पर लटका मिला, एक दिन पहिले ही पुजारी की पड़ोस के "शान्तिदूतो" से सावन के पूजा को लेकर बहस की थी, पर इस ब्राम्हण पुजारी की आवाज उठाने कोई नही आएगा क्योंकि ये कोई टोपी वाला नही बल्कि भगवाधारी है.?'

इस ट्वीट को लेख लिखने के वक़्त तक करीब 4,400 बार रिट्वीट किया जा चुका है ।


यही तस्वीर इन्हीं फ़र्ज़ी दावों के साथ फ़ेसबुक पर भी वायरल हो रही है

यह भी पढ़ें: प्रियंका गाँधी ने असम और बिहार बाढ़ से जोड़कर पुरानी तस्वीरों को ट्वीट किया

फ़ैक्ट चेक

हमनें एक कीवर्ड्स सर्च किया और पाया की दो हिंदी वेबसाइट दैनिक भास्कर (आर्काइव) और नवभारत टाइम्स (आर्काइव) ने इस घटना को रिपोर्ट किया था ।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार: "लोग चर्चा कर रहे हैं कि बाबा की हत्या करके लाश को लटका दिया गया है या उसने खुद आत्महत्या कर लिया है? स्थानीय लोगों ने बताया कि बाल योगी आनन्द सरस्वती बाबा हिमाचल प्रदेश से आए हुए थे और सालों से यहां चांदा थाना क्षेत्र के छतौना कला ग्राम के वीर बाबा मंदिर पर रहते थे"


इससे संकेत लेते हुए हमनें सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक हरि मीणा से बात की । "इसे न ही मुस्लिम ने मारा है ना ही किसी और ने । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है । यह खुदकुशी के मामला है," मीना ने बूम से बताया ।

इसके बाद हमनें लंभुआ सर्किल के सर्किल ऑफ़िसर डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस लाल सिंह चौधरी से बात की । उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीर मृतक सत्येंद्र आनंद सरस्वती की ही है ।

दो महिलाओं के साथ ज़बरदस्ती का दो साल पुराना वीडियो फिर वायरल

"मैं ख़ुद उस मंदिर में हो कर आया हूँ जहाँ यह खुदकुशी की घटना हुआ थी । इसके अलावा और दो मंदिर भी गया था जहाँ सत्येंद्र का आना जाना था । यह साफ तौर पर खुदकुशी का मामला है । जो भी कुछ और दावा कर रहा है, फ़र्ज़ी और निराधार है," चौधरी ने कहा ।

स्थानीय लोगों के साथ मृतक के किसी झगड़े या बहस के बारे में पूछने पर चौधरी ने कहा, "हमें झगड़े और बहस, किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली ।"

चौधरी ने यह भी कहा कि मृतक गांजा और बीड़ी का आदि था । हालांकि बूम लाल सिंह चौधरी की यह बात को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं कर सकता ।

Related Stories