डॉक्टर कफील खान के रिहाई के वायरल पोस्ट्स फ़र्ज़ी हैं
बूम ने कफील खान के वकील और जेल सुपरिन्टेन्डेन्ट से बात की, दोनों ने इन दावों को ख़ारिज कर दिया की वह छूट गए हैं
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है की डॉ कफील खान, जिन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरुद्ध कथित भड़काऊ भाषण देने के चलते 29 जनवरी को भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 153-A के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया था, को रिहा कर दिया गया है | आपको बता दें की यह दावा फ़र्ज़ी है |
हमनें मथुरा जेल के सीनियर सुपरिंटेंडेंट और कफील खान के वकील से बात की | दोनों ही ने इस बात को ख़ारिज किया |
दरअसल डॉ खान को नागरिकता संशोधन अधिनियम के ख़िलाफ कथित भड़काऊ भाषण देने के लिए इसी साल 29 जनवरी को गिरफ्तार किया गया | इसके बाद फ़रवरी 10 को उन्हें बेल मिली थी पर मथुरा जेल से उन्हें रिहा नहीं किया गया | इसके बाद खान के परिवारजन कोर्ट में हाई कोर्ट के आर्डर की अवहेलना का मामला लेकर पहुंचे, तब कोर्ट ने फ़रवरी 13 को नया ऑर्डर दिया पर जब तक यह आर्डर लागू होता, उत्तर प्रदेश सरकार ने खान के ख़िलाफ़ राष्ट्रिय सुरक्षा अधिनियम लागू कर दिया | तब से वह जेल में हैं |
यह भी पढ़ें: जानिए: क्यों वॉल्व वाले N95 मास्क कोविड-19 के सामने कमज़ोर पड़ते हैं?
खान पहले भी 2017 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के हॉस्पिटल में 60 बच्चों की मृत्यु के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए थे | हालांकि करीब दो साल बाद राज्य सरकार ने सारे चार्जेज से उन्हें क्लियर कर दिया था | यहाँ पढ़ें |
फ़र्ज़ी पोस्ट्स के साथ उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें लिखा है की कफील खान को रिहा कर दिया गया है | नीचे ऐसी कुछ पोस्ट्स देखें | इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ उपलब्ध हैं |
डॉ। कफील खान की जमानत। लोकतंत्र की जीत। काफिल खान को बधाई।
— SULTAN ALI (@SultanA98751396) July 22, 2020
फ़ैक्ट चेक
हमनें इन पोस्ट्स को देखने के बाद न्यूज़ रिपोर्ट्स ढूंढने की कोशिश की जिसमे डॉ खान की रिहाई का ज़िक्र हो | हमें ऐसी कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जो डॉ खान के जेल से छूटने की बात करती हो | यहाँ तक की सोशल मीडिया पर भी ऐसी कोई विश्वसनीय पोस्ट नहीं मिला जो कहता हो की डॉ खान छूट गए हैं |
इसके बाद हमनें मथुरा जेल के सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय से बात की जिन्होंने इन दावों को ख़ारिज करते हुए कहा, "यह अफ़वाह है, कफील खान अब भी जेल में हैं |"
इसके बाद हमनें कफील खान के वकील इरफ़ान गाज़ी से बात की | उन्होंने हमें बताया, "डॉक्टर अभी तक नहीं छूटे हैं | मुझे नहीं पता यह ख़बर कल से क्यों फ़ैल रही है | मेरे पास इस सम्बन्ध में कई फ़ोनकॉल्स आए हैं | वह अब तक नहीं छूटे हैं और अगली सुनवाई 27 जुलाई को है |"
पिछले कुछ दिनों में डॉ काफ़िल खान को जेल से रिहा करवाने के लिए ट्विटर पर ReleaseOurDrKafeel हैशटैग ट्रेंड कर रहा था |
वायरल तस्वीरें
हमनें जब गोरखपुर में हुए 60 शिशुओं की मृत्यु मामले के बारे में गूगल पर सर्च किया तो हमें कुछ वीडिओज़ मिले जिनमे डॉ खान वही शर्ट और वैसी ही स्थिति में दिखते हैं जो वायरल तस्वीर में है | वायरल तस्वीर उनकी पुरानी जेल से रिहाई के दौरान ली गयी थी | इस वीडियो में देखें उनके हाथ में वही स्याही दिख रही है जो वायरल तस्वीर में है | इसके अलावा टी-शर्ट और दाढ़ी भी वायरल तस्वीर की तरह है |
इस वीडियो में उन्हें जेल से बाहर आते देख सकते हैं |