फैक्ट चेक

ब्राज़ील का सीसीटीवी फ़ुटेज फ़्रांस में मुस्लिम युवक पर हमला बताकर वायरल

बूम ने पाया कि घटना ब्राज़ील के एक कैफ़े में अक्टूबर 12, 2020 को घटित हुई थी |

By - Sumit | 30 Oct 2020 6:24 PM IST

ब्राज़ील का सीसीटीवी फ़ुटेज फ़्रांस में मुस्लिम युवक पर हमला बताकर वायरल

 फ़्रांस में चल रहे हालिया घटनाक्रम के दौरान सोशल मीडिया पर काफ़ी फ़ेक खबरें वायरल हो रही हैं | ऐसा ही एक दावा एक सीसीटीवी फ़ुटेज के साथ शेयर किया जा रहा है जिसमे एक व्यक्ति दो लोगों की तब बुरी तरीके से पिटाई कर देता है जब वो उस पर हमला बोलते हैं | वायरल पोस्ट के साथ दावा किया गया है कि वीडियो में दिख रहा शख्स एक फ़्रांसिसी मुस्लमान है जिसपर दो अन्य फ़्राँसीसियों ने हमला किया था |

बूम ने पाया कि वीडियो ब्राज़ील से है ना कि फ़्रांस से |

नमाज़ पढ़ते प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का वीडियो फ़्रांस का नहीं है

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति को धमकाता हुआ दिखाई देता है जबकि एक तीसरा शख्स बीच-बचाव कर रहा है | कुछ ही देर में दोनों व्यक्ति पहले शख्स पर हमला कर देते हैं पर वो उन्हें बुरी तरह से मार कर भगा देता है | वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना अलग से जोड़ा गया है |

पोस्ट के साथ दवा किया गया है कि 'France Ka Waqya दो फ्रांसीसी शहरियों ने फ्रांस में एक मुसलमान पर हमला किया यह सोच कर की यह अकेला है कुछ नही कर सकता। लेकिन मुसलमान ने खूब ठोकाई की वीडियो देख कर अपने गुस्से से भरे सीने को थोड़ा ठंडा करें ' |

वायरल वीडियो नीचे देखें |

Full View

क्या पाकिस्तान की संसद में 'मोदी मोदी' के नारे लगाए गए ?

ये वीडियो कई फ़ेसबुक पेज पर मिलते जुलते कैप्शंस के साथ शेयर कि गयी है |




आर्काइव यहां देखें |

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल सीसीटीवी फ़ुटेज के एक स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें न्यूज़ रिपोर्ट्स और यूट्यूब वीडियोस मिलें जिनमे इस घटना का दक्षिणी ब्राज़ील से होने का ज़िक्र किया गया है |

बूम को इन रिपोर्ट्स में इसी फ़ुटेज का स्क्रीनशॉट भी मिला |


पोर्तुगीस भाषा में लिखे इस हेडलाइन का अनुवाद है 'वायरल: मोटोबॉय हमले के प्रतिक्रिया में जैकी चैन और एक अन्य व्यक्ति की पिटाई करता है' | बूम को ये रिपोर्ट ब्राज़ीलियन वेब पोर्टल Por Dentro de Tudo पर अक्टूबर 24, 2020 को पब्लिश की हुई मिली | 

यही खबर हमें एक अन्य ब्राज़ीलियन वेबसाइट globo.com पर भी मिली |


इस रिपोर्ट के हेडलाइन में भी वही बात लिखी हुई है | ये रिपोर्ट अक्टूबर 23, 2020 को पब्लिश हुई थी |

फ़र्ज़ी: सूडान में जर्मन एम्बेसी पर 2012 के हमले को फ़्रेंच एम्बेसी से जोड़ा

रिपोर्ट के अनुसार घटना ब्राज़ील के Minas Gerais के Ouro Branco की है | रिपोर्ट में आगे लिखा गया है कि घटना अक्टूबर 12, 2020 की है और ये सीसीटीवी कैमरा पर रिकॉर्ड हुई थी | घटना Ouro Branco के एक कैफ़े में रिकॉर्ड की गयी थी जब जैकी चैन नामक एक व्यक्ति ने एक मोटरसाइकिल डिलीवरी बॉय पर हमला बोल दिया था | पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें |

हमें यही घटना एक यूट्यूब चैनल पर अक्टूबर 24 को अपलोड की हुई मिली |

Full View

बिहार चुनाव: मोदी की साल भर पुरानी पटना रैली की तस्वीर अब वायरल

यही वीडियो हमें Por Dentro de Tudo के फ़ेसबुक पेज पर भी मिली थी |


बूम ने वायरल वीडियो और रिपोर्ट में लिए गए स्क्रीनशॉट की तुलना की और पाया ये दोनों एक ही घटना से लिए गए हैं |


असंबंधित तस्वीरों को 'कराची में गृहयुद्ध' का मंज़र बताकर किया गया वायरल

Tags:

Related Stories