बिहार चुनाव: मोदी की साल भर पुरानी पटना रैली की तस्वीर अब वायरल
बूम ने पाया कि यह रैली मोदी ने 3 मार्च 2019 को पटना में संबोधित की थी ।
पिछले साल मार्च में प्रधानमंत्री की पटना रैली में ली गयीं तीन तस्वीरों का एक सेट फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रहा है कि यह हाल में हुई रैली की तस्वीरें हैं | हाल ही में नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के पहले 12-रैलियों का कैंपेन किया है |
बिहार में चुनाव 28 अक्टूबर, 2020 को शुरू होंगे | यह चुनाव तीन चरणों में होने वाले हैं |
क्या शराब की बोतलों से भरे ये पैकेट बिहार चुनाव में वोटरों के लिए है?
नीतीश कुमार के काफ़िले पर पथराव का ये वीडियो कब का है?
बूम ने पाया कि रैली की वायरल हो रही यह तस्वीरें प्रधानमंत्री के उस भाषण की हैं जो पटना के गाँधी मैदान में 3 मार्च, 2019 को हुआ था | लोगों का यह जमावड़ा हाल में हुई रैली का नहीं है |
यह तस्वीरें बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले वायरल हो रही हैं | नरेंद्र मोदी ने 12-रैली कैंपेन बिहार के सासाराम से 23 अक्टूबर को शुरू किया है | यहां और यहां पढ़ें |
इस पोस्ट के साथ एक व्यंगात्मक कैप्शन है | इसमें लिखा है: "10 दिन से तेजस्वी की रैली देख कर "लहर-लहर" चिल्लाने बाले आज मोदी जी की रैली देख कर "शोसल डिस्टैसिंग" का रोना रो रहा है। #बिहार"
दुर्गा पूजा पर द वायर के लेख का स्क्रीनशॉट भ्रामक दावे के साथ वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने एक रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि ये तस्वीरें 3 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री कि आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गयी थीं |
मोदी ने बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार के साथ पटना के गाँधी मैदान में एन.डी.ए की संकल्प रैली में शामिल हुए थे | यह रैली 3 मार्च, 2019 को हुई थी |
हमनें वायरल तस्वीरों और प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध तस्वीरों की तुलना की और पाया कि यह एक ही हैं |
इसके अलावा सासाराम में 23 अक्टूबर, 2020, को मोदी का दौरान एक बंद स्टेडियम में हुआ था जबकि वायरल फ़ोटो एक खुले मैदान की है |
यह ध्यान देने वाली बात है की कोरोनावायरस के कारण चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में रैलियों के लिए गाइडलाइन्स जारी की थीं | हालाँकि सासाराम की रैली के यूट्यूब लाइव में साफ़ तौर पर दिखता है कि गाइडलाइन्स को ध्यान में नहीं रखा गया है परन्तु भीड़ में लोग मास्क पहने नज़र आते हैं |