HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

फैक्ट चेक: तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ पाकिस्तानी सांसद सैफुल्लाह नहीं हैं

बूम ने पाया कि तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रहे शख्स पाकिस्तानी सांसद सैफुल्लाह नहीं हैं, बल्कि एक बिजनेसमैन आशीष सराफ हैं, जो फेकोर (Facor) ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और सीईओ हैं.

By -  Rohit Kumar |

2 May 2025 3:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में उनके साथ नजर आ रहा शख्स पाकिस्तानी सांसद सैफुल्लाह है.

बूम ने पाया कि तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रहे शख्स एक बिजनेसमैन आशीष सराफ हैं. आशीष सराफ फेकोर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और सीईओ हैं. वह नई दिल्ली, लंदन और सिंगापुर में रहते हैं. 

गौरतलब है कि पहलगाम में आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. इसी बीच पाकिस्तान की संसद के उच्च सदन (सीनेट) में पीटीआई पार्टी से सदस्य सैफुल्लाह अब्रू ने सीनेट में एक चर्चा के दौरान दिल्ली की आम आदमी पार्टी और उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी का ज्रिक किया कि पूरी इंडिया की अपोजिशन पहलगाम हमले की मजम्मत (विरोध) कर रही है. कोई भी मोदी का साथ नहीं दे रहा. सभी विरोध कर रहे हैं.

इसी संदर्भ में अखिलेश यादव की यह तस्वीर इस गलत दावे से वायरल है कि अखिलेश यादव सैफुल्लाह अब्रू के साथ दिखाई दे हे हैं.  

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस तस्वीर को अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'संसद के बजट सत्र के दौरान भी लंदन में जश्न मनाते रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी के लिए बड़ी खुशखबरी, पाकिस्तान की संसद में सांसद सैफुल्लाह ने कल पाकिस्तान के पक्ष में दिए उनके बयान पर खुशी का इजहार किया, अखिलेश यादव जी के भारत विरोधी बयान पर पाकिस्तान में खुशी की लहर, अगला चुनाव लगता है कि समाजवादी पार्टी मुखिया इस्लामाबाद से लड़ेंगे?’


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर एक यूजर ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के सदस्य सैफुल्लाह अब्रू के सीनेट में बोलते हुए की एक वीडियो क्लिप के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए यही दावा किया. 

(आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'लंदन में जश्न मना रहा था गद्दार टोंटी चोर, पाकिस्तानी सैफुल्लाह के साथ. पाकिस्तान की संसद में सांसद सैफुल्लाह ने कल पाकिस्तान के पक्ष में दिए उसके बयान पर खुशी का इजहार की.'


(आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए इस वायरल तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया तो हमें आशीष सराफ नाम के एक शख्स की वेबसाइट पर यह तस्वीर मिली.



वेबसाइट पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी सहित कई जाने-माने भारतीय नेताओं के साथ भी आशीष सराफ की तस्वीरें हैं.



वेबसाइट पर आशीष सराफ के बारे में बताया गया कि वह वर्तमान में एक अंतरराष्ट्रीय ट्रेडिंग फर्म फेकोर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और सीईओ हैं. उनका जन्म 1965 में भारत के नागपुर में हुआ था. वह वर्तमान में नई दिल्ली, लंदन और सिंगापुर में रहते हैं.



एनडीटीवी और द हिंदू की रिपोर्ट में भी आशीष सराफ को देखा जा सकता है. 

Full View

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के एक्स हैंडल ने भी एक पोस्ट कर ने इस दावे का खंडन करते हुए लिखा कि निशिकांत दुबे जी आप जिसे कथित सैफुल्लाह बता रहे हैं वो एक शरीफ, बेहतरीन और अच्छे इंसान आशीष सर्राफ जी हैं.



Tags:

Related Stories