बहुमुखी अभिनेता इरफ़ान खान को गुज़रे अभी एक दिन ही हुआ है और उनसे जुड़ी फ़ेक खबरें सोशल मीडिया पर तैरने लगीं है |
प्रसिद्ध अभिनेता इरफ़ान खान की मृत्यु अप्रैल 29 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में हुई थी | लाइफ़ ऑफ़ पाई, द नेमसेक जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले 53-वर्षीय खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पिछले दो सालों से जूझ रहें थे | खान हॉलीवुड में भी अपने अभिनय के झंडे गाड़ चुके थे |
इरफ़ान खान से जुड़े वायरल पोस्ट में दो तस्वीरों की एक कोलाज शेयर की गयी है जिसके ज़रिये दावा किया गया है की ये उनके आखिरी क्षणों की तस्वीर है | बूम ने पता लगाया की जबकि कोलाज में एक तस्वीर खान की है, दूसरे तस्वीर में किसी पेशेंट के फ़ोटो के ऊपर खान के चहरे को मॉर्फ़ किया गया है |
पोस्ट में दिखाए कोलाज में जहां एक तस्वीर में खान का चेहरा ज़र्द पीला है और वो एक हॉस्पिटल बेड पर लेटे हैं वहीँ दूसरी तस्वीर में वो तंदुरुस्त नज़र आ रहे हैं |
फ़ेसबुक पर ये पोस्ट इस कैप्शन के साथ वायरल है: मुस्लिमों से नफरत करते है बोलने वालों आज इरफान खान के लिए देशवासियों का प्यार भी देख लेना | नफरत कसाब वाली करतूतों से है कलाम और इरफान तो दिलों में बसते है |
ये भी पढ़ें होशियारपुर में स्वामी पुष्पेंद्र स्वरुप पर हुए हमले को सोशल मीडिया पर दिया गया सांप्रदायिक कोण
वायरल पोस्ट को नीचे देखें और उसके आर्काइव्ड वर्शन के लिए यहां देखें |
यही तस्वीर कई छोटी मोटी न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा भी इस्तेमाल की गयी है | नीचे देखें |
फ़ैक्ट चेक
रिवर्स इमेज सर्च के सहारे बूम को वायरल पोस्ट में शेयर की तस्वीर से मिलती जुलती एक तस्वीर मिली | ये तस्वीर कई न्यूज़ रिपोर्ट्स में फ़रवरी 2015 में इस्तेमाल की गयी थी |
हिंदुस्तान टाइम्स में छपे एक खबर के हिसाब से तस्वीर में दिख रहे इंसान का नाम सुरेशभाई पटेल है | तस्वीर अल्बामा, अमेरिका में तब ली गयी थी जब एक पुलिसकर्मी के हाथो पटेल 13 फ़रवरी, 2015 को घायल हो गए थे |
पटेल परिवार ने बाद में एक लॉ सूट भी दायर किया था | इस खबर के बारे में और जानकारी यहां और यहां प्राप्त करें |
ये भी पढ़ें क्या यह किम जोंग-उन के अंतिम संस्कार का एक्सक्लूसिव वीडियो है? नहीं, यह झूठ है
बूम ने वायरल पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर को न्यूज़ रिपोर्ट में इस्तेमाल किये गए तस्वीर से मिलाया | हमें काफी समानताएं नज़र आयी | आप खुद ही देखें |