क्या यह किम जोंग-उन के अंतिम संस्कार का एक्सक्लूसिव वीडियो है? नहीं, यह झूठ है
बूम ने पाया की यह वीडियो 2011 में किम जोंग-इल के अंतिम संस्कार का है|
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के अंतिम संस्कार के नाम से एक झूठा वीडियो फ़ेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा हैं।
दरअसल ये वीडियो 2011 में किम जोंग-इल के अंतिम संस्कार का हैं। वीडियो को फ़ेसबुक पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है।
किम जोंग-उन के अंतिम संस्कार के झूठी तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं।
Kim Jong Un is dead as confirmed by the Hong Kong Satellite news pic.twitter.com/Q2879w8PbA
— Watch ALITA: BATTLE ANGEL🧢🍫 (@Yang2020_NJ) April 25, 2020
फ़ैक्ट चेक
शेयर किए जा रहे वीडियो किम जोंग-उन के पिता और उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग-इल के राजकीय अंतिम संस्कार के हैं। शेयर किये वीडियो पर एपी न्यूज़ चैनल का लोगो था। बूम ने पता लगाया की यह वीडियो जुलाई 2015 में एपी न्यूज़ द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।
नीचे फ़र्ज़ी और वास्तविक वीडियो की तुलना दी गई है| (भ्रामक पोस्ट बाएं)
यह वीडियो कथित रूप से किम जोंग-उन के शरीर को स्थिर पड़ा हुआ दिखाने का दावा करता है।
बूम को किम जोंग इल के अंतिम संस्कार -जो 2011 में हुआ था- का एक वीडियो मिला| यह वीडियो एपी आर्काइव ने 2015 में अपलोड किया था| नीचे फ़र्ज़ी और वास्तविक वीडियो की तुलना दी गई है| (भ्रामक पोस्ट बाएं)
किम जोंग-उन के स्वास्थ्य और संभावित मौत के बारे में कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं, जब से उनके हृदय की सर्जरी के समाचार सामने आया है। उत्तर कोरियाई तानाशाह 11 अप्रैल से सार्वजनिक रूप से अनुपस्थित थे और 15 अप्रैल को अपने पिता किम जोंग-इल की जयंती समारोह में उनकी अनुपस्थिति साफ़ नज़र आयी| हालांकि, दक्षिण कोरियाई सरकार और मीडिया ने किम जोंग-उन की मौत की अफ़वाह को खारिज कर दिया है जबकि अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वह 'सेक्रेटिव नेशन' से आने वाली रिपोर्टों पर कड़ी नज़र रख रही है।