HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

छात्रा से छेड़खानी और युवक की पिटाई के दोनों वीडियो अलग-अलग घटनाओं के हैं

बूम ने पाया कि छात्रा से छेड़खानी का सीसीटीवी वाला वीडियो महाराष्ट्र के परभणी जिले में हुई एक घटना का है, वहीं युवक की पुलिस से पिटाई का वीडियो मध्यप्रदेश के नरसिंह जिले में हुई एक अन्य घटना का है.

By -  Rohit Kumar |

23 Dec 2024 9:24 AM IST

सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग वीडियो क्लिप को एकसाथ दिखाने वाला एक वीडियो वायरल है. पहली क्लिप में एक युवक सड़क पर जा रही कुछ छात्राओं से छेड़खानी कर रहा है. दूसरी क्लिप में पुलिस एक युवक को पकड़ कर ले जाते हुए उसके साथ मारपीट कर रही है.

यूजर्स इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि अब्दुल नाम का एक मुस्लिम व्यक्ति स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करता था, इसलिए यूपी पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर कार्रवाई की है.

बूम ने जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. दोनों वीडियो अलग-अलग घटनाओं के हैं. पहला वीडियो 6 दिसंबर 2024 को महाराष्ट्र के परभणी में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की एक घटना का है, वहीं दूसरा वीडियो मध्यप्रदेश के नरसिंह जिले में हत्या के आरोपी की 6 दिसंबर 2024 को पुलिस से हुई पिटाई का है.  

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अब्दुल आए दिन स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करता था. उसकी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बाकी काम यूपी पुलिस ने कर दिया. क्या आप पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन करते हैं?'

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक 

बूम ने सच जानने के लिए दोनों वीडियो की गूगल रिवर्स इमेज सर्च से पड़ताल की तो पाया कि दोनों वीडियो अलग-अलग घटनाओं के हैं. 

1. सीसीटीवी वीडियो 

हमें कई मराठी मीडिया आउटलेट पर इस घटना की न्यूज रिपोर्ट मिलीं.  Deshonnati और Dainik Ekmat की न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के परभणी में 6 दिसंबर 2024 को कॉलेज की कुछ छात्राएं महात्मा फुले कॉलेज के पीछे वाली से सड़क से जिला अस्पताल जा रही थीं. तभी एक बाइक सवार युवक ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

रिपोर्ट के अनुसार, परभणी नानलपेठ पुलिस ने 7 दिसंबर 2024 को छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर सीसीटीवी वीडियो की मदद से आरोपियों का पता लगाया. पुलिस ने आरोेपी मो. असलम और मो. सलीम को परली तालुका के धर्मपुरी से गिरफ्तार कर लिया.

Sakal और Saam TV पर इस घटना की इसी वीडियो के साथ रिपोर्ट भी देखी जा सकती हैं.  

Full View


2. युवक की पुलिस से पिटाई का वीडियो

रिवर्स इमेज सर्च से हमें फेसबुक पर एक वीडियो मिला. इसमें बताया गया कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील का है. व्यापारी मधुर चौरसिया की दिनदहाड़े हत्या के बाद 6 दिसंबर 2024 को पुलिस ने आरोपी का लठमार जुलूस बाजार से निकाला था. 

हमने इसी से संकेत लेकर मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं. नवभारत और दैनिक भास्कर की न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, नरसिंहपुर के गाडरवारा में विकास कुचबंदिया पर आरोप है कि उसने मधुर चौरसिया की उस्तरे से गला रेतकर और पत्थर से उसके सिर पर चोट पहुंचाकर हत्या की. पुलिस ने प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर हत्या के आरोपी विकास नीरस कुचबंदिया को गिरफ्तार कर लिया. 

रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ समय पहले लिए 40,000 रुपए वापस ना लौटाने के कारण आरोपी ने मधुर चौरसिया की हत्या कर दी थी. 

यूट्यूब चैनल NEWS 21 की वीडियो रिपोर्ट में इसी जानकारी के साथ पुलिस द्वारा आरोपी युवक ले जाते हुए और उसकी पिटाई के वीडियो को दिखाया गया है.  


हमने पाया कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हुई दो अलग-अलग घटनाओं का है. इसका उत्तर प्रदेश से कोई संबंध नहीं है.  

Tags:

Related Stories