फैक्ट चेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाभी के निधन की पुरानी खबर फिर हुई वायरल

बूम ने पाया कि हाइपरटेंशन और मधुमेह के कारण उनका देहांत पिछले साल मई में हुआ था |

By - Saket Tiwari | 4 Nov 2020 11:20 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाभी के निधन की पुरानी खबर फिर हुई वायरल

सोशल मीडिया पर कपिल देव की मृत्यु की अफ़वाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी की पत्नी भगवती मोदी की मौत की ख़बर वायरल है | हालांकि ख़बर भ्रामक है क्योंकि भगवती मोदी का देहांत पिछले साल हो चूका है |

बूम ने कई न्यूज़ रिपोर्ट्स पाई जिसमें भगवती मोदी के देहांत की ख़बर प्रकाशित की गयी थी | उनका देहांत पिछले साल 1 मई, 2019, को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में हुआ था |

यह ख़बर तब वायरल है जब मध्य प्रदेश में उप-चुनाव समाप्त हुए हैं और बिहार चुनाव जारी हैं | इस पोस्ट्स में भगवती मोदी की तस्वीर और एक कैप्शन वायरल है |

क्रिकेटर कपिल देव के मौत की खबर फ़र्ज़ी है

तस्वीर व्हाट्सएप्प चैट का स्क्रीनशॉट है जिसपर लिखा है: "प्रधानमंत्री मोदी की भाभी भगवती बेन मोदी का कल अमदाबाद के सिविल सरकारी अस्पताल में बीमारी से मृत्यु हो गई । वो प्रहलाद भाई मोदी की धर्मपत्नी थी। देवर प्रधानमंत्री है और भाभी सरकारी अस्पताल में बीमारी की दवाई करवा रही थी। ऐसा देशभक्त कुटुम्ब कहा मिलेगा । प्रभु उनकी आत्मा को सदगति प्रदान करे । ॐ शांति शांति शांति"

इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है: "कहां से लगता है कि मोदी चोर है।यह बात बोलने वाला हर गद्दार चोर है। शत शत नमन"

हालांकि इसमें दी गयी जानकारी सही है परन्तु यह अब शेयर की जा रही है जिससे सूचना भ्रामक हो गयी है | इसके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |


शाहीन बाग़ पर वायरल शार्ली एब्डो का यह कार्टून फ़र्ज़ी है

जी नहीं, वायरल तस्वीरें राम मंदिर के निर्माण की नहीं हैं

फ़ैक्ट चेक

बूम ने कैप्शन में दिए नाम के साथ खोज की तो अहमदाबाद मिरर का एक लेख मिला | इस रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाभी यानी प्रहलाद मोदी की पत्नी भगवती मोदी का देहांत 1 मई, 2019, को हुआ था |

अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक़, "चिकित्सा आपातकाल के चलते अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया था |"

"मरीज़ के शरीर ने जवाब दे दिया था | वह काफी लम्बे समय से कई तरह की बीमारियों से जूझ रही थीं | वह इस हॉस्पिटल में काफी लम्बे समय से इलाज़ करवाती रही हैं | इस बार वे सांस लेने में गंभीर तकलीफ़ के चलते भर्ती की गयी थीं," एम.एम प्रभाकर, अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल अधीक्षक ने अहमदाबाद मिरर को बताया था |


रिपोर्ट के मुताबिक़ जिस डॉक्टर ने भगवती मोदी का इलाज़ किया था, कहते हैं, "वह बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं | इसके कारण हम उनसे बात नहीं कर सके | हालांकि हमें बताया गया था कि उन्हें घर में सांस लेने में तकलीफ़ थी जिसके बाद उनकी हालत नहीं सुधरी |"

अन्य अखबारों ने भी इस ख़बर को प्रकाशित किया था |

बंगाल में नहीं बांग्लादेश में फ़िल्माया गया है प्रदर्शन का यह वीडियो

Tags:

Related Stories