फास्ट चेक
बंगाल में नहीं बांग्लादेश में फ़िल्माया गया है प्रदर्शन का यह वीडियो
बूम ने इस वीडियो को पहले भी ख़ारिज किया था और पाया था कि यह 2017 में ढाका में हुए प्रदर्शन का है |
Claim
"ये पाकिस्तान या बंगला देश में नहीं प0 बंगाल में हो रहा है."
Fact
यह वीडियो 13 सितम्बर, 2017, को बांग्लादेश के ढाका में फ़िल्माया गया था | एक दक्षिणपंथी राजनैतिक दल इस्लामी आन्दोलन बांग्लादेश ने यह रैली म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचारों के ख़िलाफ़ निकाली थी | प्रदर्शनकारियों ने ढाका स्थित म्यांमार एम्बेसी की तरफ कुछ किया था | गूगल मैप्स की मदद से बूम ने इस जगह को ढूंढा और पाया कि यह काज़ी नज़रुल इस्लाम रोड, ढाका का फ़िल्मांकन है | इसके अलावा हमनें यह भी पाया कि इसमें बंगाली इस्लामिक क्रान्ति गीत अलग से जोड़ा गया है जो कलरब शिल्पगोष्ठी ने गाय है | बूम ने इस वीडियो के साथ फ़र्ज़ी दावे पहले भी ख़ारिज किए हैं | नीचे पढ़ें |
Claim : \"ये पाकिस्तान या बंगला देश में नहीं प0 बंगाल में हो रहा है. जागो हिन्दू जागो\"
Claimed By : Social media
Fact Check : False