अनियंत्रित होकर पलटी एक रोडवेज़ बस की तस्वीर सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है। तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 9 जवानों की बस दुर्घटना में जान चली गयी।
बूम ने पाया कि 4 नवंबर, 2020 को बिहार में मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा बॉर्डर के पास बीएसएफ़ जवानों की एक बस पलट गई, लेकिन हादसे में किसी भी जवान की मौत नहीं हुई। सिंहवाड़ा में जन स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी द्वारा हमें इसकी पुष्टि की गई जहां घायल कर्मियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
रोडवेज़ बस बिहार के सिंहवाड़ा के लिए रवाना हुई थी जहां बीएसएफ के जवान चुनाव ड्यूटी पर तैनात थे। उल्लेखनीय है कि बिहार चुनाव का तीसरा चरण 7 नवंबर को संपन्न हुआ था।
हवा साफ़ है या ख़राब बताने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स आख़िर है क्या?
दुर्घटनास्थल की तस्वीरों को कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि दुर्घटना में कम से कम बीएसएफ के 9 जवान मारे गए थे। तस्वीर में पलटी हुई बस के पास बीएसएफ़ के जवान खड़े देखे जा सकते हैं जबकि बाक़ी दूर से देख रहे हैं।
एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "दुःखद खबर #BSF के 9 जवान शहीद... भगवान उनकी आत्मा की शांति दे।"
नहीं, डेनमार्क ने मुसलमानों के मतदान अधिकार रद्द नहीं किए हैं
फ़ैक्ट चेक
तस्वीर को करीब से निरीक्षण करने पर हमने पाया कि बस पर लगी नंबर प्लेट में बिहार का पंजीकरण नंबर है।
"बिहार, बस पलटी, बीएसएफ" जैसे कुछ कीवर्ड के साथ खोजने पर हमें 5 नवंबर को दैनिक भास्कर, यूएनआई, और पंजाब केसरी में प्रकाशित बस पलटने की घटना से संबंधित लेख मिले।
तस्वीर को रिवर्स इमेज पर सर्च करने पर हमें 5 नवंबर को पटना से प्रकाशित सनमर्ग के फ़ोटो लाइब्रेरी में वायरल तस्वीर मिली।
रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएफ़ जवानों को ले जाने वाली बस बिहार के सिंहवाड़ा जा रही थी। मुज़फ्फ़रनगर ज़िले के काठरा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले बुधकारा गाँव के लालपुर चौक पर, बस चालक ने हाई स्कूल जाने वाला रास्ता खो दिया, जहां जवानों की तैनाती होनी थी।
बस को मोड़कर घुमाने के दौरान चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे खाईं में पलट गयी। बस चालक सहित 9 जवान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सिंहवाड़ा के सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बूम ने पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेम सिंह प्रसाद से संपर्क किया जिन्होंने पुष्टि की कि सभी जवान जीवित और सुरक्षित हैं।
डॉ प्रसाद ने बूम को बताया कि "इलाज के लिए भर्ती किए गए सभी लोगों को केवल मामूली चोटें आईं और उनकी हालत स्थिर है।"
हरियाणा में पुजारी के साथ मारपीट का वीडियो गुजरात का बताकर वायरल