एक तस्वीर जो राजस्थान उप-मुख्यमंत्री की पोस्ट से हाल में हटाए गए कांग्रेस नेता सचिन पायलट को भारतीय जनता पार्टी के प्रेजिडेंट जेपी नड्डा के साथ दिखाती है, फ़र्ज़ी और फ़ोटोशॉप्ड है |
यह तस्वीर तब वायरल है जब पायलट ने 18 विधायकों के साथ राजस्थान कांग्रेस में अशोक गेहलोत के ख़िलाफ़ विद्रोह कर दिया है | इससे पायलट के राजनैतिक भविष्य पर अटकलें लगनी शुरू हो चुकी है | लोग बातें कर रहे हैं की वह भाजपा में शामिल होंगे या राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के साथ विवाद के चलते खुद स्वस्तंत्र रूप से कुछ करेंगे | सचिन पायलट को राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया और राजस्थान कांग्रेस से भी बेदखल कर दिया गया है |
पायलट अब तक यह कहते आये हैं की वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे |
राजस्थान में राजनैतिक उथल-पुथल के बीच सारा पायलट का फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल वायरल
इस वायरल फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर में भाजपा के राष्ट्रिय प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा पायलट को गुलदस्ता देते हुए दिखाई देते हैं और इसी के साथ कैप्शन में लिखा है: "शुभकामनाएं भाजपा में शामिल सचिन पायलट भाजपा में शामिल"
फ़ेसबुक पर वायरल
यही तस्वीर फ़ेसबुक पर भी वायरल हो रही है |
यह भी पढ़ें: फ़ेक न्यूज़ के घेरे में आये अब सचिन पायलट
फ़ैक्ट चेक
एक रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पता चला की तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है | वेब रिजल्ट्स ने हमें वास्तविक फ़ोटो तक पहुंचाया | वास्तविक तस्वीर ज्योतिरादित्य सिंधिया की है जो कांग्रेस छोड़ कर मार्च में भाजपा में शामिल हो गए थे | तभी नड्डा के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह तस्वीर निकाली गयी थी |
यह वास्तविक तस्वीर 11 मार्च 2020 को ली गयी थी मतलब राजस्थान में सियासी उठापटक शुरू होने से करीब चार महीने पहले | तब सिंधिया भाजपा में शामिल हुए थे और जेपी नड्डा ने उन्हें गुलदस्ता दिया था |
वास्तविक और वायरल तस्वीरों की तुलना कर हमें पता चला की सचिन पायलट का चेहरा फ़ोटोशॉप कर जोड़ा गया है |
वास्तविक तस्वीर में नड्डा के हावभाव और गुलदस्ता एक ही है | इसके अलावा एक और विसंगति यह है की सचिन का चेहरा बाक़ी शरीर से तुलनात्मक रूप से बड़ा है |
हमें वह तस्वीर भी मिली जहाँ से पायलट का चेहरा लेकर इस तस्वीर में जोड़ा गया है | नीचे देखें |
इसके अलावा, लेख लिखने तक हमें पायलट के भाजपा में शामिल होने पर कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली | बूम ने राजस्थान में सियासी उठा पटक के दौरान फ़ैल रही फ़र्ज़ी खबरों को ख़ारिज़ किया है |
राजस्थान में राजनैतिक उथल-पुथल के बीच सारा पायलट का फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल वायरल