HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

टाइम्स स्क्वायर पर भगवान राम की तस्वीरें दिखाती यह वायरल फ़ोटो फ़र्ज़ी है

बूम ने पाया की यह तस्वीर दरअसल ऑनलाइन बिलबोर्ड जनरेटर के इस्तेमाल से बनाई गयी है

By - Saket Tiwari | 2 Aug 2020 8:51 PM IST

टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क की टेम्पलेट पर बनाई गयी एक तस्वीर इस फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है की अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के भूमि पूजन, जो 5 अगस्त को है, के पहले न्यूयॉर्क में भगवान  राम की तस्वीरें डिस्प्ले की गयी हैं |

बूम ने पाया की वायरल हो रही यह तस्वीर जिसमें बिलबोर्ड पर भगवान राम दिखाए गए हैं, ऑनलाइन बिलबोर्ड जनरेटर पर बनाई गयी है | ज्ञात हो की 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भूमि पूजन होने के साथ ही न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्यॉर पर भगवान राम और अयोध्या मंदिर के मॉडल की 3D तस्वीरें दर्शाई जाएंगी | यहाँ और पढ़ें |

वायरल पोस्ट टाइम्स स्क्वायर की तस्वीर भगवान राम की छः अलग अलग तस्वीरों के साथ दिखाती है | कैप्शन में लिखा है 'गुड मॉर्निंग जी, आज सुबह टाइम्स स्क्वायर न्यू यॉर्क सिटी, जय श्री राम' |

करोल बाग़ में दिल्ली पुलिस के मॉक ड्रिल का वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल

वायरल पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ उपलब्ध हैं | 

Full View


Full View

बूम को यही तस्वीरें अपनी टिपलाइन पर प्राप्त हुईं जहाँ इनकी सच्चाई के बारे में पूछा गया है |


यही तस्वीर व्हाट्सएप्प पर इस कैप्शन के साथ भी वायरल है 'एन.वाय स्क्वायर अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के चलते जगमगा उठा है | जय श्री राम' |


ट्विटर पर वायरल इस तस्वीर के साथ दावा है की यह टाइम्स स्क्वायर पर कुछ घंटे पहले ली गयी है | पोस्ट्स नीचे देखें और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |


6 साल पुराना 3D एनीमेशन राम मंदिर के ब्लू प्रिंट के रूप में वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने रिवर्स इमेज सर्च किया पर ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जहाँ टाइम्स स्क्वायर पर पिछले दिनों भगवान राम की तस्वीरों के डिस्प्ले होने की बात कही गयी हो |

न्यूज़ रिपोर्ट्स यह जरूर कहती हैं की '5 अगस्त 2020' को हिन्दू देवता राम और राम मंदिर के 3D मॉडल को टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया जाएगा |

बूम ने फिर 'टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड जनरेटर' कीवर्ड्स के साथ सर्च किया और वायरल हो रहा टेम्पलेट मेकस्वीट नामक वेबसाइट पर पाया | यह वेबसाइट तस्वीरें अलग अलग फ्रेम्स के साथ एडिट करने के लिए उपयोग की जाती है |



हमनें बिलबोर्ड टेम्पलेट की तुलना वायरल तस्वीर से की और पाया की वायरल तस्वीर को इस टेम्पलेट के जरिये बना कर 'mirror' यानी पलट दिया गया है |


वायरल तस्वीर को करीब से देखने पर कई बातें पता चलती हैं | तस्वीर में दिख रहे पोस्टर्स पर लिखे कैप्शंस मिररिंग की वजह से उलटे हैं | भगवान राम  की तस्वीरों में से एक पर अलामी स्टॉक फ़ोटो का लोगो है | क्योंकि बिलबोर्ड टेम्पलेट पर एक ही तस्वीर जोड़ी जा सकती है, बाक़ी तस्वीरें उसपर फोटोशॉप कर लगाईं गयी हैं | तस्वीरों ढंग से नहीं मॉर्फ़ की गयीं हैं, ये वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने से साफ़ नज़र आता है |


इसी वेबसाइट पर हमनें भी बूम का लोगो इस्तेमाल कर दो तस्वीरें बनाई | नीचे देखें | इससे साफ़ होता है की कोई भी इनपर तस्वीरें अपलोड कर तस्वीर बना सकता है |


तस्वीर किसने बनाई उसकी पुष्टि हम स्वतंत्र रूप से नहीं कर सकते |

राजीव गांधी की यह तस्वीर 1989 में अयोध्या में हुए भूमि पूजन की नहीं है

Tags:

Related Stories