HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से जाटों पर किया गया यह ट्वीट फ़र्ज़ी है

बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है. इसे एडिट किया गया है. योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया.

By - Mohammad Salman | 4 Feb 2022 2:04 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज़ हफ़्ते भर से कम समय बाकी रह गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर 10 फ़रवरी को मतदान होने हैं. इस बीच कैराना, मुज़फ्फरनगर, बागपत, और मथुरा के जाटों पर निशाना साधता यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है.

वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में लिखा है, "कैराना, मुज़फ्फरनगर, बागपत, और मथुरा के जाटों की गर्मी का इलाज कर दूंगा 10 मार्च को. वोट भाजपा को दे"

बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है. इसे एडिट किया गया है. योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया.

न्यूज़ 24 चैनल पर दिखाए गए ओपिनियन पोल का एडिटेड स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी दावे से वायरल

फ़ेसबुक पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "अब भी कोई जाट इसको वोट देगा तो अपना DNA टेस्ट करवा लियो."


पोस्ट यहां देखें.


पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

क्या पीएम मोदी ने कहा कि वो जाटों के घर से लस्सी मांगकर लाते थे? फ़ैक्ट चेक

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है. इसे एडिट किया गया है. योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया.

हमने योगी आदित्यनाथ के अधिकारिक ट्विटर हैंडल की टाइमलाइन खंगाली लेकिन कैराना, मुज़फ्फरनगर, बागपत और मथुरा के जाटों की गर्मी का इलाज करने जैसा कोई ट्वीट नहीं मिला.

हमें वायरल ट्वीट पर कई विसंगतियां मिलीं जैसे कि ट्वीट का बोल्ड टेक्स्ट. आमतौर पर ट्वीट टेक्स्ट ऐसे नहीं होते. ट्वीट पर नज़र पड़ते ही ऐसा प्रतीत होता है कि इसपर अलग से मनगढ़ंत शब्दों को  जोड़ा गया है.

योगी आदित्यनाथ ने 29 जनवरी को '10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी' वाला ट्वीट पश्चिमी यूपी के सपा-रालोद गठबंधन के कई नेताओं के संदर्भ में किया था.

बीते 15 जनवरी को सपा-रालोद गठबंधन और कैराना से समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक चौधरी नाहिद हसन को पुलिस ने उस समय गिरफ़्तार कर लिया था, जब वे शामली कलेक्ट्रेट में अपने नामांकन के लिए शपथ पत्र दाखिल करने जा रहे थे. तब, सपा नाहिद हसन ने कहा था कि वे योगी की तरह फ़र्ज़ी मुक़दमे से डर कर रोने वाले नहीं है.

रविवार को हापुड़ के पिलखुआ में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि "ये गर्मी जो कैराना और मुज़फ्फरनगर में दिखाई दे रही है, ये सब शांत हो जाएगी...."

बूम की उपरोक्त जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल ट्वीट असल में एडिट करके फ़र्ज़ी तरीक़े से बनाया गया है. योगी आदित्यनाथ ने ऐसा ट्वीट नहीं किया.

उत्तर प्रदेश में इस बार 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण की मतदान 10 फरवरी, दूसरे चरण का 14 फ़रवरी, तीसरे चरण का 20 फ़रवरी, चौथे चरण का 23 फ़रवरी, पांचवे चरण का 27 फ़रवरी, छठे चरण का 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा.. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी.

मुलायम सिंह यादव और स्मृति ईरानी से जोड़कर वायरल यह दावा फ़र्ज़ी है

Tags:

Related Stories