मुलायम सिंह यादव और स्मृति ईरानी से जोड़कर वायरल यह दावा फ़र्ज़ी है
सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर सामने आई जिसमें वो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आशीर्वाद देते नज़र आए. वायरल पोस्ट इसी पृष्ठभूमि में शेयर किया गया है.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जोड़कर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि मुलायम सिंह ने स्मृति ईरानी से कहा है कि उनकी दिली इच्छा है कि योगी आदित्यनाथ दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें.
बूम ने पाया कि वायरल दावे में कोई सच्चाई नहीं है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने वायरल दावे को ख़ारिज किया है.
सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर सामने आई जिसमें वो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आशीर्वाद देते नज़र आए. वायरल पोस्ट इसी पृष्ठभूमि में शेयर किया गया है.
सपा के 10 सूत्रीय संकल्प पत्र के साथ अखिलेश यादव की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल
वायरल पोस्ट में लिखा है, "बड़ी खबर मुलायम सिंह यादव जी ने केंद्र मंत्री स्मृति ईरानी जी से कहा है मेरी दिली इच्छा है कि योगी जी दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने".
फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने इस पोस्ट को असल ख़बर मानते हुए शेयर किया है.
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
उत्तर प्रदेश में छात्रों की पिटाई के रूप में वायरल ये वीडियो पुराना है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की सत्यता जांचने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. खोज के दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो. यदि मुलायम सिंह यादव ने स्मृति ईरानी से योगी आदित्यनाथ से जुड़ी कोई बात कही होती तो निश्चित तौर पर मीडिया जगत में यह बड़ी ख़बर बनती.
हालांकि, इस दौरान कई रिपोर्ट्स ज़रूर मिलीं जिसमें सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मुलायम सिंह के पैर छूते देखा गया. इस दौरान बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी भी मुलायम सिंह यादव के साथ नज़र आये. लेकिन इस रिपोर्ट में वायरल दावे से जुड़ा कोई अंश नहीं मिला.
इसके बाद, हमने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका से संपर्क किया जिसमें उन्होंने वायरल दावे को ख़ारिज कर दिया.
उन्होंने कहा कि "नेता जी देश के बड़े नेता हैं. कोई आशीर्वाद लेगा तो उसे दिया जायेगा. वो लोकाचार के तहत सभी को आशीर्वाद देते हैं. असल में उनका आशीर्वाद अखिलेश यादव जी के साथ है."
राजस्थान में बीजेपी नेता की पिटाई की तस्वीर उत्तर प्रदेश से जोड़कर वायरल