सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला अचानक सड़क के धंसने से बने गड्ढे में गिर जाती है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को अयोध्या के नवनिर्मित रामपथ का बता कर शेयर रहे हैं.
बूम की जांच में वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत पाया गया. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अयोध्या का नहीं, बल्कि ब्राजील का है और साल 2022 का है.
फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हमारे पैसे को लुटेरे ऐसे डूबा रहे हैं. अयोध्या का रामपथ, जिसकी लागत 8 अरब 44 करोड़ आई थी, जिसकी लंबाई 14 किलोमीटर है. जैसे इस रोड पर गड्ढे हैं वैसे ही हमारे पूरे रामपथ पर ऐसे गड्ढे बने हुए हैं. इसका काम भुवन इंफ्राकॉम लिमिटेड अहमदाबाद ने किया है, जिसको सरकार ने नोटिस भी भेजा है. आप ही अंदाजा लगा लीजिए कि कितनो ने मिलकर अरबो लूटे हैं.'
(पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी विनय कुमार डोकनिया नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'गुजरात की भुवन इंफ्राकॉम नाम की कंपनी ने अयोध्या के राम पथ में 844 करोड़ रुपए की लागत से ये 13 किमी की सड़क कुछ ही महीनो पहले बना कर खड़ी की थी. देखिए पहली बारिश के बाद क्या हाल हो गया इस masterpiece का. राम राज्य में विकास का राम नाम सत्य हो गया है मित्रों.'
(पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
बूम ने जब वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की तो हमने पाया कि वायरल वीडियो अयोध्या का नहीं, ब्राजील के सियारा स्टेट के किसी जगह का है.
बूम ने फैक्ट चेक के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज के माध्यम से सर्च किया. हमें ब्राजील के एक न्यूज चैनल एसबीटी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 03 जून 2022 को पब्लिश की गई एक रिपोर्ट मिली, जिसका पुर्तगाली भाषा में हेडलाइन था, 'Mulher caminha e cai em cratera que se abriu em calçadão.' (हिंदी अनुवाद: महिला चलते हुए बोर्डवॉक पर खुले गड्ढे में गिर गई.)
इस वीडियो रिपोर्ट के शुरुआत में ही 0:09 सेकंड पर देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर अचानक हुए गड्ढे में गिर जाती है और फिर दो लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ते हैं.
जब हमने गूगल पर संबधित कीवर्ड से सर्च किया तो हमें ब्राजील की न्यूज वेबसाइट itatiaia.com पर 3 जून 2022 को पब्लिश हुआ आर्टिकल मिला, जिसके फीचर इमेज में भी इसी वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.
आगे हमने अयोध्या पुलिस का एक्स अकाउंट भी खंगाला जहां हमें वायरल वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण मिला. पुलिस ने वीडियो को भ्रामक बताते हुए केस दर्ज किया.
हालांकि, गड्ढे में गिरने वाली महिला भाग्यशाली थी. उनके गड्ढे में गिरते ही बगल में खड़े दो लोगों द्वारा उन्हें तुरंत गड्ढे से बाहर खींच लिया गया.