HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

विराट कोहली के संन्यास लेने का फ़र्ज़ी दावा असंबंधित वीडियो के साथ वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है और उसके साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.

By - Sachin Baghel | 5 Jan 2023 2:44 PM IST

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे सच मानते हुए शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है और उसके साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.

रूसी मूल के कलाकार का आर्ट वर्क भगवान श्रीकृष्ण के दिल के रूप में वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'विराट कोहली ने क्रिकेट से लिया संन्यास, अलविदा विराट कोहली'


फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो इसकी पुष्टि करती हुई कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक उल्लेखनीय खिलाड़ी हैं. उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात मीडिया में सुर्खियां बटोरती है. अगर विराट कोहली के संन्यास से जुड़ी कोई भी ख़बर होती तो वह निश्चित ही मीडिया में छायी होती, लेकिन इस तरह की कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली.

बूम ने विराट कोहली के सोशल मीडिया हैंडल्स ट्विटर, इंस्टाग्राम भी खंगाले लेकिन इस तरह की कोई वीडियो या ख़बर नहीं मिली.

वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर रिवर्स इमेज सर्च करने पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की आधिकारिक वेबसाइट पर वायरल वीडियो के समान 52 सेकंड्स की वीडियो मिली. विराट कोहली के कपड़े और बैकग्राउंड वायरल वीडियो जैसे ही है. 16 जून 2019 के इस वीडियो को 2019 में इंग्लैंड में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया गया है.


इसकी मदद से हमने और सर्च किया तो यूट्यूब पर 16 जून 2019 को एक चैनल पर वीडियो अपलोडेड मिली. 19 मिनट लंबी इस वीडियो को 2019 के वर्ल्ड कप में ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले गए इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले की प्रेस कांफ्रेंस का बताया गया है. वीडियो में कहीं भी विराट कोहली संन्यास की बात नहीं करते हैं.

Full View

क्रिकेट को कवर करने वाली वेबसाइट क्रिकबज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो 15 जून 2019 को अपलोडेड मिला. वीडियो को इंग्लैंड में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड में इंडिया-पाकिस्तान के मैच से पहले का बताया गया है. जिसमें विराट कोहली ने गेम प्लान सहित पत्रकारों के अन्य सवालों के जवाब दिए.

Full View

यही वीडियो हमें एनडीटीवी की वेबसाइट पर भी 16 जून 2019 की रिपोर्ट में मिला. वीडियो को पाकिस्तान मैच से पहले का ही बताया गया. पूरी रिपोर्ट में कहीं भी विराट कोहली के संन्यास का ज़िक्र नहीं है.

पिछले वर्ष नवंबर महीने में भी एशिया कप में मिली हार के बाद विराट कोहली के संन्यास को लेकर अफ़वाह फैली थी जिसे बूम ने अपनी जांच में फ़र्ज़ी पाया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ विराट कोहली वर्तमान में खेली जा रही इंडिया-श्रीलंका टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अगली इंडिया-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज से भी बाहर रखा सकता है. हालाँकि हाल ही में संपन्न हुई इंडिया-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. 

घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना का ये वीडियो पुराना है

Tags:

Related Stories