HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दक्षिण अफ्रीका में शेरों को घूमते दिखाता वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बीते दिनों गुजरात सहित पश्चिमी भारत में आये तूफ़ान 'ताउते' से हुई तबाही की पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.

By - Mohammad Salman | 22 May 2021 6:01 PM IST

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के माला माला गेम रिज़र्व (MalaMala Game Reserve) में घूमते हुए शेरों (Lions) के एक झुंड को दिखाती एक वीडियो क्लिप गुजरात (Gujarat) के गिर के जंगल (Gir Forest) बताकर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि गुजरात में आये ताउते तूफ़ान (Cyclone Tauktae) के बाद गिर में शेर बाहर घूमने निकले हैं और पूरी तरह सुरक्षित (Safe) हैं.

क़रीब 30 सेकंड की इस क्लिप में देखा जा सकता है कि जंगल में रास्ते पर बहते पानी के बीच शेरों का एक झुंड चहलकदमी कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बीते दिनों पश्चिमी भारत में आये तूफ़ान 'ताउते' से हुई तबाही की पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.

अब घर बैठे 15 मिनट में ही कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, क़ीमत सिर्फ़ 250 रुपये

ट्विटर पर सौम्या सिंह नाम की यूज़र ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि "ये सुंदर नज़ारा गिर के जंगल का है."

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

इस वायरल वीडियो को गुजरात के वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव और सरदार सरोवर नर्मदा निगम के एमडी डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने भी शेयर किया. उन्होंने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा था कि ताउते तूफ़ान के गिर के शेर सुरक्षित हैं. गिर के अकोलवाड़ी रेंज पानी से गुज़र रहे शेरों का एक दुर्लभ वीडियो. हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.

डॉ. राजीव के इस ट्वीट को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वीडियो को गिर का बताते हुए रिट्वीट किया.

इंडिया टुडे ने भी वीडियो क्लिप को गुजरात के गिर जंगल का बताते हुए शेयर किया.

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

फ़ेसबुक पर ओटीटी इंडिया नाम के पेज से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि "ताऊ ते तूफान : गुजरात में आये तूफान के बाद गिर में बब्बर शेर निकले बहार, वीडियो हुआ वायरल."

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

फ़ेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

नदी किनारे लावारिस लाश खाते हुए कुत्ते की ये तस्वीर कब की है?

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की हकीक़त जानने के लिए वीडियो क्लिप को कीफ़्रेम में तोड़कर रिवर्स इमेज पर सर्च किया.

इस दौरान हमें हूबहू यही वीडियो फ़ेसबुक पर माला माला गेम रिज़र्व नाम के पेज पर 13 फ़रवरी 2021 को अपलोड हुई मिली. पोस्ट के कैप्शन में माला माला गेम रिज़र्व के पहले दिन की सफ़ारी के बारे विवरण दिया गया है कि किस तरह बारिश के बीच आगंतुकों को कुहुमा प्राइड (Nkuhuma pride) के शेरों के दर्शन हुए और आगे चलने पर तेंदुए दिखाई दिए.

Full View

हमने माला माला गेम रिज़र्व के बारे में अधिक जानकारी के लिए खोज की तो हमने पाया कि यह गेम रिज़र्व दक्षिण अफ्रीका में स्थित है. लगभग 19 किलोमीटर में फैला माला माला रिज़र्व दक्षिण अफ्रीका में पांच सबसे बड़े प्राइवेट गेम रिज़र्व में से एक है. यह विश्वविख्यात कृगेर नेशनल पार्क (Kruger National Park) से जुड़ा हुआ है.

हमें अपनी जांच के दौरान यही वीडियो माला माला गेम रिज़र्व के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 13 फ़रवरी को अपलोड हुई मिली. डिस्क्रिप्शन में वीडियो का क्रेडिट लीजेंड सफ़ारी को दिया गया है.

हमने पाया कि डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने गुजरात के मुख्य वन संरक्षक श्यामल टीकादार द्वारा वीडियो के संदर्भ में जारी स्पष्टीकरण ट्वीट किया, जिसमें ग़लत दावे से शेयर किये गए वीडियो के बारे में माफ़ी मांगी गई है. स्पष्टीकरण में आगे साफ़तौर पर वीडियो का संबंध गुजरात के गिर जंगल से नहीं होने की बात कही गई है.

अपनी जांच के दौरान हमने पाया कि इंडिया टुडे ने एक अन्य ट्वीट में स्वीकार किया कि वायरल वीडियो दक्षिण अफ्रीका के माला माला गेम रिज़र्व से है नाकि गुजरात के गिर जंगल से. इंडिया टुडे ने इस तथ्यात्मक त्रुटि के लिए खेद जताया है.

पुलिसकर्मियों को लाश ढ़ोते दिखाती इस फ़ोटो की सच्चाई क्या है?

Tags:

Related Stories