फैक्ट चेक

महात्मा गांधी को नमन करते योगी आदित्यनाथ का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है.

By -  Runjay Kumar |

11 Oct 2022 4:54 PM IST

महात्मा गांधी को नमन करते योगी आदित्यनाथ का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दिए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने 30 सेकेंड में ही बापू को श्रद्धांजलि दे दी और उन्हें बिना प्रणाम किए ही लौट गए. 

वायरल हो रहे करीब 17 सेकेंड के वीडियो में योगी आदित्यनाथ कुछ लोगों के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जाते दिख रहे हैं. उसके बाद वो गांधी की प्रतिमा के चरणों में माला चढ़ाकर और पुष्प अर्पित कर वापस चले जाते हैं.

इस वीडियो को महात्मा गांधी की हालिया जन्मजयंती के बाद फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल दावे के साथ काफ़ी शेयर किया गया है.

बिलासपुर में दो पूजा समितियों के बीच का झगड़ा सांप्रदायिक दावे से वायरल

एक फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, "30 सेकेंड में सब कुछ हो गया बिना हाथ जोड़े चल भी दिए बाप्पू".


वहीं कई अन्य फ़ेसबुक अकाउंट से भी इस वीडियो को इसी तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो में दिख रहे दृश्य से संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें समाचार एजेंसी ANI के यूट्यूब चैनल पर 30 जनवरी 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले सभी दृश्य मौजूद थे.


एएनआई वीडियो के टाइटल के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लखनऊ में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.

चूंकि, यह वीडियो 30 जनवरी 2022 को अपलोड किया गया था, इसलिए यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो इसी साल महात्मा गांधी की पुण्यतिथि का है. एएनआई के इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ गांधी की प्रतिमा के पास ध्यानमग्न भी दिखाई दे रहे हैं.

इसके बाद हमने अपनी जांच को और आगे बढ़ाते हुए अभी तक प्राप्त जानकारियों के आधार पर फ़िर से गूगल सर्च किया. सर्च करने पर हमें उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से 30 जनवरी 2022 को लाइव किया गया वीडियो भी मिला, जो करीब 15 मिनट का था.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लाइव किए गए इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में ही वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.


वीडियो में योगी आदित्यनाथ काफ़ी देर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने ध्यानमग्न होकर बैठे नज़र आ रहे हैं. साथ ही वे वहां छात्राओं द्वारा गाए जा रहे प्रार्थना और भजन को भी सुनते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में योगी आदित्यनाथ के साथ वर्तमान में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी नज़र आ रहे हैं.


हमारी अभी तक की जांच में यह तो स्पष्ट हो गया था कि योगी आदित्यनाथ महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कुछ सेकेंड नहीं बल्कि काफ़ी देर तक मौजूद रहे थे. इस दौरान हमें वायरल हो रहा करीब 17 सेकेंड का वीडियो योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक फ़ेसबुक अकाउंट पर भी मिला.

हालांकि हमने इस दौरान यह भी पता लगाने की कोशिश की, कि क्या योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को प्रणाम किया था या नहीं? चूंकि अभी तक मिले दोनों वीडियो में वह दृश्य मौजूद नहीं था, इसलिए हमने उनके साथ इस कार्यक्रम में मौजूद ब्रजेश पाठक के फ़ेसबुक अकाउंट को खंगाला तो हमें इस कार्यक्रम से जुड़े कई फ़ोटोज मिले.

ब्रजेश पाठक के फ़ेसबुक अकाउंट से अपलोड किए गए कई फ़ोटोज में से एक फ़ोटो में योगी आदित्यनाथ महात्मा गांधी की प्रतिमा को सर झुकाकर प्रणाम करते भी नज़र आ रहे हैं.


इसलिए हमारी जांच में यह दावा भ्रामक निकला कि उन्होंने कार्यक्रम को कुछ सेकेंड में ही ख़त्म कर दिया और बापू को बिना हाथ जोड़े ही चले गए. 

बंगाल नगर निकाय चुनाव में AIMIM के 6 पार्षदों की जीत का फ़र्ज़ी दावा वायरल

Tags:

Related Stories