दावा: ट्रंप के शपथग्रहण के दौरान जयशंकर को पीछे जाने को कहा गया.
सच: बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि दावा गलत है. ट्रंप के शपथग्रहण में स्टाफर ने जयशंकर के आगे खड़ी महिला कैमरापर्सन को पीछे जाने को कहा था.
कैसे पता लगाई सच्चाई: बूम ने The Joint Congressional Committee on inaugural ceremonies (JCCIC) के यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2025 को हुए शपथग्रहण समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग देखी. यहां बूम ने पाया कि कैपिटल रोटुंडा की स्टाफ ने आगे की पंक्ति से तस्वीरे क्लिक कर रही एक महिला फोटोग्राफर से पीछे जाने की रिक्वेस्ट की थी. शपथग्रहण के लाइव स्ट्रीम को जूम करके देखने पर स्पष्ट होता है कि स्टाफर ने फोटोग्राफर के पास जाकर उससे पीछे जाने का आग्रह करती है और वहां से चली जाती है. इसके थोड़ी देर बाद फोटोग्राफर अपनी जगह से पीछे जाती नजर आती है. जबकि जयशंकर अपने स्थान पर खड़े रहते हैं.
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें