Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • ट्रंप के शपथग्रहण से जयशंकर को पीछे...
फैक्ट चेक

ट्रंप के शपथग्रहण से जयशंकर को पीछे किए जाने का दावा गलत है

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि एक स्टाफर ने जयशंकर के आगे खड़ी महिला कैमरापर्सन से पीछे जाने का आग्रह किया था.

By -  Shefali Srivastava
Published -  22 Jan 2025 7:42 PM IST
  • Listen to this Article
    Jaishankar was being asked to leave trump ceremony
    CLAIMट्रंप के शपथग्रहण के दौरान जयशंकर को पीछे जाने को कहा गया.
    FACT CHECKबूम ने फैक्ट चेक में पाया कि दावा गलत है. ट्रंप के शपथग्रहण में स्टाफर ने जयशंकर के आगे खड़ी महिला कैमरापर्सन को पीछे जाने को कहा था.

    अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यभार संभाल लिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके शपथग्रहण के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेकर गलत दावे के साथ एक वीडियो वायरल है.

    सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि ट्रंप के शपथग्रहण के दौरान जयशंकर को पीछे हटा दिया गया.

    बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि सेरेमनी के दौरान एक स्टाफर ने जयशंकर के आगे खड़ी महिला फोटोग्राफर को पीछे जाने का इशारा किया था. शपथग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग को देखने से पता चलता है कि स्टाफ ने आगे की पंक्ति से इवेंट की तस्वीरें ले रही फोटोग्राफर से पीछे जाने का आग्रह किया था.

    डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण कैपिटल रोटुंडा में आयोजित किया गया. इस दौरान कई विदेशी मेहमानों के साथ भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने भी समारोह में शिरकत की. इस दौरान जयशंकर पहली पंक्ति में बैठे नजर आए थे. उन्होंने इवेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों से भी मुलाकात की.

    जयशंकर ने अपने एक्स अकाउंट पर शपथग्रहण के दौरान की तस्वीरें भी साझा कीं.

    वीडियो में टेक्स्ट जोड़ा गया है जिसमें लिखा है कि एक शख्स महिला को कान में कुछ बताता है जिसके बाद वह महिला जयशंकर की ओर जाती है और उन्हें बाहर जाने को कहती है. लेकिन जयशंकर ने उसे नजरअंदाज किया और वहीं खड़े रहे.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर को पीछे हटाया गया !' (आर्काइव लिंक)


    ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर को पीछे हटाया गया ! pic.twitter.com/A9gMGnLQxj

    — Sachin (@Sachin54620442) January 21, 2025

    फैक्ट चेक

    ट्रंप के शपथग्रहण के दौरान जयशंकर को पीछे किए जाने का दावा गलत है. बूम ने पाया कि इवेंट के दौरान एक स्टाफर ने जयशंकर के आगे खड़ी महिला कैमरापर्सन को इशारा किया था.

    वायरल दावे की पड़ताल के लिए बूम ने The Joint Congressional Committee on inaugural ceremonies (JCCIC) के यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2025 को हुए शपथग्रहण समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग देखी. साल 1901 से JCCIC अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह की आयोजन और क्रियान्वयन करता आया है.


    वीडियो के 3.08.05 से देखा जा सकता है कि एक महिला फोटोग्राफर आगे की तरफ से अलग-अलग एंगल से तस्वीरें कैप्चर कर रही है. थोड़ी देर बाद (3.08.33) वह पहली पंक्ति में खड़े जयशंकर के आगे की तरफ जाकर तस्वीरें क्लिक करने लगती है.

    इसे देखते ही महिला स्टाफ उसके पास आती है और फोटोग्राफर से पीछे जाने की गुजारिश करती है. इसे 3.08.50 के टाइमफ्रेम पर देखा जा सकता है. स्टाफ के वहां से जाते ही थोड़ी देर बाद फोटोग्राफर भी वहां से हटकर पीछे की ओर जाती नजर आती हैं. यह 3.09.18 के टाइमफ्रेम पर दिखाई देता है.

    इस दौरान जयशंकर अपने स्थान पर खड़े रहते हैं. वीडियो को जूम करके देखने पर स्पष्ट होता है कि स्टाफर महिला फोटोग्राफर को थपथपाते हुए पीछे जाकर तस्वीरें लेने को कहती है. इस दौरान वह जयशंकर की तरफ नहीं बल्कि फोटोग्राफर को देख रही होती है जो लोअर एंगल से तस्वीरें क्लिक कर रही थी.


    लाइव फीड में इस विशेष हिस्से को नीचे देखा जा सकता है.


    Tags

    Donald TrumpS JaishankarWhite HouseUS Elections 2024
    Read Full Article
    Claim :   ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के दौरान जयशंकर को पीछे हटाया गया.
    Claimed By :  X Users and facebook posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!